दिल्ली आग त्रासदी: सीएम केजरीवाल ने दिए जांच के आदेश

Edited By prachi upadhyay,Updated: 06 Aug, 2019 03:33 PM

delhi fire incident 6 dead 13 injured cm arvind kejriwal news hindi

दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार देर रात को हुई आग त्रासदी में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए।

नई दिल्ली: दिल्ली के जाकिर नगर में सोमवार देर रात को हुई आग त्रासदी में तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल हो गए। जिसके बाद सीएम केजरीवाल ने मंगलवार को घटनास्थल का दौरा किया और हादसे को लेकर जांच के आदेश दिए। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी। इसके साथ ही उन्होने मृतकों के परिजन को पांच लाख रुपए और घायलों को दो लाख रुपए के मुआवजा का भी ऐलान किया।

PunjabKesari

दरअसल, फायर ब्रिगेड की टीम को सोमवार देर रात जाकिर नगर इलाके की चार मंजिला आवासीय इमारत में आग लगने की सूचना मिली थी। जिसके बाद दमकल की आठ गाड़ियां तुरन्त मौके पर पहुंची और आग को काबू पाने में जुट गई। जानकारी के मुताबिक इस इमारत में 13 फ्लैट है और हादसा इलेक्ट्रिक मीटर में शॉर्ट-सर्किट के कारण हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों की पहचान जोहा (34), नगमी (30), अरबाज (6), आमना (8) और जिकरा (8) के तौर पर हुई है और उनके शव अभी एम्स में रखे गए हैं। वहीं एक अन्य व्यक्ति ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ा जिसकी पहचान होनी अभी बाकी है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!