Edited By ,Updated: 07 Nov, 2016 06:59 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दिया है।
नई दिल्लीः दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दिल्ली हाईकोर्ट ने झटका दिया है। जानकारी के मुताबिक, पेंशन को लेकर दिल्ली में खुदकुशी करने वाले सेना के पूर्व सूबेदार रामकिशन ग्रेवाल के परिवार को केजरीवाल ने एक करोड़ रुपए का मुआवजा देने का एेलान किया था, जिस पर पर हाईकोर्ट ने राेक लगा दी है।
दरअसल, दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को वकील अवध कौशिक की याचिका के जवाब में यह कदम उठाया। उल्लेखनीय है कि केजरीवाल पूर्व सैनिक ग्रेवाल द्वारा खुदकुशी किए जाने के बाद उनके परिजनों से मिलने अस्पताल भी पहुंच और बाद मे एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा भी की थी।