बीजेपी ने इंडिया गठबंधन पर किया कटाक्ष, कहा - यह एक ऐसी रेलगाड़ी है जिसमें इंजन तो है लेकिन डिब्बे नहीं

Edited By Utsav Singh,Updated: 06 Apr, 2024 02:58 PM

devendra fadnavis say s  it is a train which has an engine but no compartments

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं की गई थी और इसलिए पार्टी को कभी भी आंतरिक विभाजन का सामना नहीं करना पड़ा।

नेशनल डेस्क : महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थापना किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं की गई थी और इसलिए पार्टी को कभी भी आंतरिक विभाजन का सामना नहीं करना पड़ा। फडणवीस ने दावा किया कि उनकी पार्टी देश के इतिहास में एकमात्र ऐसी राष्ट्रीय पार्टी है, जो कभी बंटी नहीं। उन्होंने भाजपा के 44वें स्थापना दिवस के अवसर पर यहां एक कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनसे भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सिपाही' के तौर पर काम करने को कहा।

पार्टी किसी को PM या CM बनाने के लिए नहीं बनाई गई
उन्होंने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे नेताओं से लेकर प्रधानमंत्री मोदी तक सभी ने पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है। फडणवीस ने कहा कि भाजपा नेता कभी भी खुद तक सीमित या स्वार्थी नहीं रहे। उन्होंने दावा किया, ‘‘यह पार्टी कभी भी किसी को प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं बनाई गई थी, बल्कि इसकी स्थापना एक ऐसी विचारधारा के लिए की गई थी, जो देश के हितों की सेवा करे। इस पार्टी ने सदैव अपनी विचारधारा के अनुरूप कार्य किया और इसमें कभी फूट नहीं पड़ी।''

PunjabKesari

घटक दलों के बीच कोई तालमेल नहीं
हाल के वर्षों में बाल ठाकरे की शिवसेना और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) आंतरिक उथल-पुथल के बाद बंट गई थी। फडणवीस ने बाद में कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से बातचीत में विपक्षी गुटों महा विकास आघाडी (एमवीए) और ‘इंडिया' पर कटाक्ष किया तथा उनकी तुलना एक ऐसी रेलगाड़ी से की जिसमें इंजन तो है लेकिन डिब्बे नहीं हैं। उन्होंने दावा किया, ‘‘(विपक्षी गठबंधन के) घटक दलों के बीच कोई तालमेल नहीं है और सभी अपना-अपना राग अलाप रहे हैं।'' 

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!