धनश्री वर्मा ने तलाक मामले पर निकाला गुस्सा, कहा- मेरी चुप्पी को कमजोरी मत समझना

Edited By Updated: 08 Jan, 2025 10:50 PM

dhanashree verma expressed her anger on the divorce case said

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, जानी-मानी यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे...

नेशनल डेस्कः क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी, जानी-मानी यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा के रिश्ते को लेकर इन दिनों सोशल मीडिया पर लगातार नकारात्मक बातें सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उनके बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है और वे जल्द ही एक-दूसरे से अलग हो सकते हैं। हालांकि, इस पर अब तक चहल या धनश्री की तरफ से कोई स्पष्ट बयान नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर बढ़ते आरोपों और ट्रोलिंग के बाद धनश्री ने अपनी भावनाएं साझा की हैं।

धनश्री वर्मा ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "बीते कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत कठिन रहे हैं। सच में जो बातें सबसे ज्यादा परेशान करने वाली हैं, वे हैं बेबुनियाद रिपोर्ट्स और बिना फैक्ट चेक के नफरत फैलाने वाले फेसलेस ट्रोल्स। ये लोग मेरे इमेज को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने अपनी पहचान बनाने के लिए सालों तक कड़ी मेहनत की है और मेरी खामोशी मेरी कमजोरी नहीं, बल्कि मेरी ताकत है।"

धनश्री ने आगे लिखा, "नकारात्मक बातें ऑनलाइन बहुत आसानी से फैल जाती हैं, लेकिन मुझे यह समझने के लिए भी काफी हिम्मत चाहिए कि दूसरों की सफलता को देखना और उसकी सराहना करना बहुत बड़ी बात है। मैं अपनी सच्चाई पर भरोसा करना चाहती हूं और उसी के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं। क्योंकि सच को किसी भी चीज़ से जस्टिफाई करने की जरूरत नहीं होती। ओम नम: शिवाय।"

धनश्री की इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स को प्रभावित किया है, जिन्होंने उनके साथ एकजुटता दिखाई और ट्रोल्स की निंदा की। हालांकि, चहल और धनश्री के रिश्ते को लेकर अभी भी कई अटकलें जारी हैं, और इन अफवाहों के बीच दोनों की व्यक्तिगत जिंदगी को लेकर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

धनश्री की पोस्ट ने यह भी संकेत दिया कि वह अपनी निजी जिंदगी को लेकर किसी भी तरह की नकारात्मकता से प्रभावित होने के बजाय आगे बढ़ने में विश्वास रखती हैं। उनके फैंस और सोशल मीडिया यूज़र्स अब इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि इस मामले पर दोनों पक्षों का क्या रुख होता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!