16 साल की नाबालिग लड़की से गैंग'रेप, पीड़िता के गर्भवती होने पर मामला आया सामने, 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Updated: 13 Jul, 2025 10:10 PM

dirty work done with a 16 year old minor girl

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़िता के पांच माह की गर्भवती होने पर यह मामला सामने आया और प्राथमिकी दर्ज कर तीन...

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ चार लोगों ने कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया। पुलिस ने रविवार को बताया कि पीड़िता के पांच माह की गर्भवती होने पर यह मामला सामने आया और प्राथमिकी दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार, घटना पांच माह पहले की है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मुगलसराय थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 16 वर्षीय लड़की इस साल फरवरी में भोर में घर के बाहर साफ-सफाई कर रही थी, तभी कुछ युवक उसे एक मकान में जबरन ले गए और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया। 

शिकायत के मुताबिक, इसके बाद आरोपियों ने उसे घटना के बारे में किसी को भी बताने से मना किया और डराया धमकाया जिससे वह सहम गई और चुप्पी साध ली। तहरीर में दावा किया गया है कि हाल में परिजनों ने उसके शरीर में बदलाव देखा तो पूछताछ की जिसके बाद पीड़िता ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। मुगलसराय थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) गगनराज सिंह ने बताया कि सामूहिक दुष्कर्म की शिकार हुई पीड़िता के परिजनों ने इस मामले में तीन नामजद व एक अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है। 

एसएचओ ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में राही पटेल, दिनेश पटेल व विकास विश्वकर्मा शामिल हैं और ये सभी पड़ाव के रहने वाले हैं। सिंह ने कहा कि एक आरोपी अभी फरार है, लेकिन उसे भी जल्द पकड़ लिया जाएगा। थानेदार ने कहा कि मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि पीड़िता का चिकित्सकीय परीक्षण कराया जा रहा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!