तमिलनाडु में भाजपा को ‘डबल shock’, दो दिन में दो बड़े नेताओं ने छोड़ी पार्टी

Edited By Yaspal,Updated: 06 Mar, 2023 08:35 PM

double shock  to bjp in tamil nadu two big leaders left the party in two days

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की आईटी शाखा के सचिव दिलीप कन्नन ने सोमवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की । एक दिन पहले ही राज्य इकाई की आईटी शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया था

नेशलन डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई की आईटी शाखा के सचिव दिलीप कन्नन ने सोमवार को पार्टी छोड़ने की घोषणा की । एक दिन पहले ही राज्य इकाई की आईटी शाखा के अध्यक्ष सी टी आर निर्मल कुमार ने इस्तीफा दे दिया था। ट्विटर पर ‘भारी मन से' अपने फैसले की घोषणा करते हुए कन्नन ने कहा कि जब केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन ने पार्टी की अगुवाई की थी, तब उन्होंने यह सुनिश्चित किया था कि कई नेता भाजपा में शामिल हों। उन्होंने सवाल उठाया, ‘‘ (लेकिन क्या अब) अन्य दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं को भाजपा से जोड़ने की इस तरह की कोई घटना हुई है।''

रविवार को निर्मल कुमार ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई पर कार्यकर्ताओं की ‘निगरानी' करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। कुछ ही घंटे बाद वह अन्नाद्रमुक के अंतरिम महासचिव के पलानीस्वामी से मिलकर उस दल में शामिल हो गये थे। कन्नन ने कहा, ‘‘ अन्नामलाई का काम उन लोगों को हिकारत की नजर से देखना है, जिन्होंने इतने वर्षों से पार्टी के लिए काम किया है।..'' इस साल जनवरी में अभिनेत्री से नेता बनीं गायत्री रघुराम के इस्तीफा देने के बाद से कन्नन पार्टी छोड़ने वाले तीसरे व्यक्ति हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!