Online Gaming की जालसाजी और करोड़ों की ठगी करने पर ED ने दिल्ली एयरपोर्ट से किया पुनीत माहेश्वरी को गिरफ्तार

Edited By Anu Malhotra,Updated: 10 Apr, 2024 07:29 AM

ed  punit kumar  puneet maheshwari cyber fraudster

लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन जारी है। अब ED ने साइबर जालसाज को गिरफ्तार किया है। ED ने खुद इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा "ईडी, मुख्यालय कार्यालय ने 03.04.2024 को नई दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 के अराइवल हॉल...

नेशनल डेस्क: लोकसभा चुनाव से पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) का एक्शन जारी है। अब ED ने साइबर जालसाज को गिरफ्तार किया है। ED ने खुद इसकी जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा "ईडी, मुख्यालय कार्यालय ने 03.04.2024 को नई दिल्ली के आईजीआई हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 के अराइवल हॉल से साइबर जालसाज और दिल्ली के मोती नगर निवासी पुनीत कुमार, जिसे पुनित माहेश्वरी के नाम से भी जाना जाता है, को गिरफ्तार किया।" नेपाल से यात्रा करते समय उन्हें उसी दिन पीएमएलए कोर्ट, नई दिल्ली में पेश किया गया और 09.04.2024 तक 9 दिनों की अवधि के लिए ईडी की हिरासत दी गई।

ईडी ने कहा कि पुनीत कुमार 2020 और 2024 की अवधि के बीच भारत में साइबर अपराधों और ऑनलाइन गेमिंग योजनाओं की एक श्रृंखला को अंजाम देने के लिए जिम्मेदार सिंडिकेट के महत्वपूर्ण सरगनाओं में से एक है। जिसमें 4,978 करोड़ रुपये का फायदा हुआ। जिसे विदेशों में भेज दिया गया है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!