Edited By Yaspal,Updated: 16 May, 2024 06:11 PM

दिल्ली BJP ऑफिस में आग लगने की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी गई है। तीन गाड़ियां आग बुझाने पहुंच रही हैं।
नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मध्य दिल्ली में स्थित कार्यालय में बृहस्पतिवार को आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अधिकारियों ने कहा कि उन्हें शाम 4.25 बजे फोन के जरिये पंडित पंत मार्ग स्थित भाजपा कार्यालय में आग लगने की सूचना मिली।
दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) के एक अधिकारी ने कहा, ''सूचना मिलते ही तीन दमकल गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। चंद मिनटों के अंदर ही आग पर काबू पा लिया गया।'' भाजपा ने एक बयान जारी कर कहा कि विद्युत मीटर बॉक्स में शॉट सर्किट के कारण आग लगने की घटना हुई। डीएफएस के अधिकारी ने कहा, ''हमने आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचना दे दी है।''