Edited By Rohini Oberoi,Updated: 22 Sep, 2025 01:21 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटियों के सामने ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर जबरन संबंध बनाए। इस दौरान उसने बेटियों से कहा कि उन्हें भी बड़े होकर ऐसा ही करना...
नेशनल डेस्क। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी नाबालिग बेटियों के सामने ही अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और फिर जबरन संबंध बनाए। इस दौरान उसने बेटियों से कहा कि उन्हें भी बड़े होकर ऐसा ही करना पड़ेगा। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मां और बेटियों पर अत्याचार
यह मामला लखनऊ के गोसाईगंज इलाके का है। पीड़िता ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 6 सितंबर की रात करीब 11 बजे उसके पति ने पहले उसके साथ बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद उसने अपनी दो नाबालिग बेटियों को धमकाया और उन्हें वहीं बैठने को कहा। आरोपी ने अपनी बेटियों से कहा, "तुम लोग यहीं बैठो और देखो, मैं तुम्हारी माँ के साथ संबंध बनाऊंगा और बड़े होकर तुम्हें भी मेरे साथ यही करना होगा।"
यह भी पढ़ें: लिव-इन में रहते-रहते गैर मर्द के प्यार में डोल गई प्रेमिका, जब पहले प्रेमी को लगी भनक तो...
महिला ने रोते हुए अपने पति से रहम की भीख मांगी लेकिन उसने एक न सुनी। बेटियां भी रोती रहीं और पापा से अपनी माँ को छोड़ देने की गुहार लगाती रहीं। इस दौरान आरोपी लगातार गालियां देता रहा और जबरदस्ती करता रहा।
यह भी पढ़ें: दुर्लभ बीमारी: 7 वर्षीय मासूम के पेट से निकला बालों का गुच्छा और जूते का फीता, डॉक्टर भी हैरान!
नाबालिग बेटियों का शोषण भी करता था आरोपी
पीड़िता ने बताया कि यह हैवान यहीं नहीं रुका। वह अपनी नाबालिग बेटियों को पोर्न वीडियो भी दिखाता था और उनके साथ छेड़छाड़ करता था। गरीब होने और सामाजिक बदनामी के डर से महिला अब तक चुप थी, लेकिन अपने बच्चों के साथ हो रही हैवानियत को देखकर उसने हिम्मत जुटाई और पुलिस के पास इंसाफ की गुहार लेकर पहुंची।

इस मामले पर डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर तुरंत केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है। फिलहाल पुलिस आगे की जांच कर रही है।