एयर स्ट्राइक में तबाह हुई थी जैश की चार इमारतें, वायुसेना के पास है तस्वीरें

Edited By vasudha,Updated: 02 Mar, 2019 11:29 AM

four buildings of jaish were destroyed in air strike

पुलवामा आत्मघाटी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में किए एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी को बालाकोट और खैबर पख्तूनख्वा में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर भारत ने एयर स्ट्राइक किया था...

नेशनल डेस्क: पुलवामा आत्मघाटी हमले के बाद भारतीय वायुसेना की ओर से पाकिस्तान में किए एयर स्ट्राइक को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 26 फरवरी को बालाकोट और खैबर पख्तूनख्वा में जैश के ट्रेनिंग कैंप पर भारत ने एयर स्ट्राइक किया था। वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के मदरसे तलीम-उल-कुरान में बनी 4 इमारतों को निशाना बनाया था। 
PunjabKesari
सूत्रों के मुताबिक इंटेलिजेंस एजेंसियों के पास सिंथेटिक एपरचर रडार (एसएआर) की तस्वीरें भी हैं। जिसमें दिखाई दे रहा है वायुसेना की कार्रवाई में जैश ए मोहम्मद का चार मदरसा बुरी तरह तबाह हो गया था। रिपोर्ट के अनुसार टेक्नीकल इंटेलिजेंस की सीमाओं और जमीनी खुफिया जानकारी की कमी के चलते हमले में मारे गए आतंकियों की संख्या की सही आकलन नहीं हो सका है।  
PunjabKesari
वहीं पाकिस्तान ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि उस क्षेत्र में भारत ने बमबारी की थी लेकिन उसने आतंकी ठिकानों को निशाना बनाए जाने या किसी तरह के नुकसान होने की बात को नकारा है। भारतीय रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी कें अनुसार अब यह लीडरशिप को ही तय करना है कि रडार की फोटो को सार्वजनिक करना है या नहीं। एसएआर रडार द्वारा ली गई तस्वीरें सैटेलाइट की फोटो जैसी साफ नहीं हैं। 
PunjabKesari

बता दें कि कुछ स्वतंत्र सैटलाइट इमेज विशेषज्ञों ने एयर स्ट्राइक के सटीक निशाने को लेकर सवाल उठाए थे। विशेषज्ञों का कहना है कि मिराज-2000 फाइटर्स ने पूरी ताकत के साथ सटीक निशाने जाबा टॉप हिललॉक पर अटैक किया है, इसको लेकर संदेह है। उन्होंने एयर स्ट्राइक से हुए नुकसान के दावे पर शंका जताते हुए कहा कि सैटलाइट तस्वीरों में नुकसान की काफी कम तस्वीरें ही नजर आ रही हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!