आकाशीय बिजली गिरने से गोवा हवाई अड्डे की फ्लाइट पर हुआ असर, 6 उड़ानों के मार्ग परिवर्तन

Edited By Mahima,Updated: 23 May, 2024 11:20 AM

goa airport flights affected due to lightning

गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्क: गोवा के मनोहर अतंरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर आकाशीय बिजली गिरने से छह उड़ानों के मार्ग में बदलाव किया गया और इसके कारण रनवे के किनारे लगीं (रनवे एज) लाइट क्षतिग्रस्त हो गई हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एमआईए के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि उत्तरी गोवा के मोपा स्थित हवाईअड्डे पर बुधवार शाम करीब 5.15 बजे बिजली गिरी थी। उन्होंने कहा, ''एमआईए ने रात आठ बजे तक एनओटीएएम (नोटिस टू एयरमैन) लिया। तब तक हवाईअड्डे के परिचालन को सामान्य स्थिति में लाने के लिए क्षतिग्रस्त सभी लाइट को ठीक कर लिया गया था।''

अधिकारियों ने बताया कि एनओटीएएम के दौरान छह उड़ानों को नजदीकी हवाईअड्डों की ओर मोड़ दिया गया। उन्होंने कहा, ''यात्रियों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है। ऐसे प्राकृतिक संकट मानवीय नियंत्रण से परे हैं।'' एमआईए के अलावा तटीय राज्य के दक्षिण हिस्से में डेबोलिम में एक और हवाईअड्डा है।

Related Story

India

97/2

12.2

Ireland

96/10

16.0

India win by 8 wickets

RR 7.95
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!