गवर्नर मलिक का सीमांत लोगों को तोहफा, गुरेज में बनेंगे 25 कम्यूनिटी बंकर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 31 Aug, 2019 02:33 PM

governor announce community bunkers for gurez sector

जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने नार्थ कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रहने वाले सीमांत लोगों को 25 कम्यूनिटी बंकरों का तोहफा दिया है।

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने नार्थ कश्मीर के गुरेज सेक्टर में रहने वाले सीमांत लोगों को 25 कम्यूनिटी बंकरों का तोहफा दिया है। पाकिस्तानी गोलीबारी के साये में जीने को मजबूर लोगों के लिए यह एक राहत की बात साबित होगी। राजभवन के प्रवक्ता के अनुसार स्थानीय लोगों की लंबे समय की मांग को देखते हुये राज्यपाल ने यह घोषणा की है।


वर्ष 2018 में केन्द्र सरकार ने जम्मू के एलओसी और अंतराष्ट्रीय बार्डर के लोगों के लिए 14000 कम्यूनिटी और एकल बंकरों की घोषणा की थी। इनमें से 7,298 बंकर पुंछ राजोरी में और 7,162 बंकर जम्मू, कठुआ और सांबा जिलों में आईबी पर बनेंगे। इन बंकरों पर 415.73 करोड़ की लागत आएगी। भारत पाकिस्तान के साथ 3,323 किलोमीटर लंबा बार्डर शेयर करता है। इसमें से 221 किलोमीटर अंतराष्ट्रीय बार्डर है जबकि 740 किलोमीटर लंबी एलओसी है। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!