गुजरात: टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर नदी में गिरी कार, बाहर न निकल पाने से चार लोगों की दर्दनाक मौत

Edited By rajesh kumar,Updated: 10 Apr, 2024 07:23 PM

gujarat car goes out of control and falls into river after tire burst

गुजरात के राजकोट जिले में बुधवार की सुबह एक कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर भादर नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।

नेशनल डेस्क: गुजरात के राजकोट जिले में बुधवार की सुबह एक कार टायर फटने के बाद अनियंत्रित होकर भादर नदी में गिर गई जिससे उसमें सवार एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। पुलिस उपाधीक्षक आर ए डोडिया ने बताया कि हादसा धोराजी शहर के नजदीक पुल पर हुआ। उन्होंने बताया कि धोराजी-जामनगर मार्ग पर भादर नदी पार करते समय कार का टायर फट गया और संभव है कि चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान हादसे के समय कार चला रहे दिनेश थुम्मर (55), उनकी पत्नी लीलावती थुम्मर (52), बेटी हरदिका(20) और लीलावती की बड़ी बहन संगीता कोयानी (55) के तौर पर की गई है। उन्होंने बताया कि मृतक धोराजी शहर के निवासी थे। उन्होंने कहा कि सभी नजदीकी गांव में धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे।

डोडिया ने बताया, ‘‘कार पुल की कंक्रीट की रेलिंग को तोड़ते हुए नदी में जा गिरी। कार में सवार सभी चारों डूब गए क्योंकि कोई समय पर वाहन से निकल नहीं पाया।'' अधिकारी ने बताया कि अग्निशमन दल ने शवों को बाहर निकाल लिया है और मामले में जांच की जा रही है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!