परिणीति, राघव चड्ढा की जल्द बनेंगी दुल्हन! अब सिंगर हार्डी संधू ने भी दोनों के रिलेशन को किया कंफर्म

Edited By Anu Malhotra,Updated: 31 Mar, 2023 08:37 AM

hardy sandhu confirmed parineeti raghav merriage

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की खबर लगभग कफंर्म हो गई है। बता दें कि हाल ही में आप नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को ट्विट कर बधाई दी वहीं अब  सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने दोनों की शादी को कंफर्म किया है...

मुंबई:  बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा की शादी की खबर लगभग कफंर्म हो गई है। बता दें कि हाल ही में आप नेता संजीव अरोड़ा ने दोनों को ट्विट कर बधाई दी वहीं अब  सिंगर और एक्टर हार्डी संधू ने दोनों की शादी को कंफर्म किया है कि परिणीति और राघव जल्द शादी कर रहे हैं।

PunjabKesari
 
दरअसल, एक इंटरव्यू के दौरान हार्डी ने कहा कि उन्हें खुशी है कि परिणीति फाइनली लाइफ में सेटल हो रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि यह आखिरकार हो रहा है, मैं दोनों को बधाई देता हूं।  उन्होंने कहा कि जब हम कोड नेम: तिरंगा की शूटिंग कर रहे थे, तो हम शादी के बारे में बातचीत करते थे और वह कहती थी कि 'मैं तभी शादी करूंगी जब मुझे लगेगा कि मुझे सही लड़का मिल गया है।  उन्होंने ये भी कंफर्म किया कि उन्होंने परिणीति से बात की है और उन्हें फोन पर बधाई दी है। उन्होंने कहा,  हां, मैंने उन्हें फोन किया और बधाई दी। 

PunjabKesari

 बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के नेता संजीव अरोड़ा ने मंगलवार को अपने ट्विटर अकाउंट पर राघव और परिणीति को शादी की बधाई दी थी. उन्होंने लिखा था, "मैं राघव चड्ढा और परिणीति चोपड़ा को अपनी हार्दिक बधाई देता हूं. उनकी यूनियन को ढेर सारा प्यार, खुशी और साथ मिले. मेरी शुभकामनाएं!! बता दें कि पिछले कुछ दिनों से दोनों लव बर्ड एक साथ कई बार दिखे। हाल ही में राघव दिल्ली एयरपोर्ट पर परिणिति को रिसीव भी करने पहुंचे थे। 

Related Story

Punjab Kesari MP ads
Test Innings
Australia

469/10

4

India

296/10

Australia lead India by 296 runs with 6 wickets remaining

RR 3.87
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!