Edited By Rohini Oberoi,Updated: 05 Dec, 2025 09:48 AM

कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां हमारा फोन तो वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्ट होता है लेकिन हमें उसका पासवर्ड (Password) याद नहीं होता। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरा व्यक्ति वाई-फाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड पूछ ले तो असहजता (Awkwardness) महसूस होना...
नेशनल डेस्क। कई बार हम ऐसी जगह पर होते हैं जहां हमारा फोन तो वाई-फाई (Wi-Fi) से कनेक्ट होता है लेकिन हमें उसका पासवर्ड (Password) याद नहीं होता। ऐसी स्थिति में अगर कोई दूसरा व्यक्ति वाई-फाई कनेक्ट करने के लिए पासवर्ड पूछ ले तो असहजता (Awkwardness) महसूस होना स्वाभाविक है। आज हम आपको ऐसे आसान तरीके (Easy Methods) बता रहे हैं जिनसे आप बिना पासवर्ड जाने या बताए भी वाई-फाई को सुरक्षित तरीके से दूसरों के साथ शेयर (Share) कर सकते हैं।

1. बिल्ट-इन शेयरिंग ऑप्शन (Android और iOS)
लगभग सभी आधुनिक स्मार्टफोन में वाई-फाई शेयर करने का एक बिल्ट-इन (Built-in) विकल्प होता है:

2. QR कोड जनरेट करके रखें
अगर आपको बार-बार वाई-फाई पासवर्ड बताने की ज़रूरत पड़ती है (जैसे घर पर मेहमानों को) तो आप इससे स्थायी छुटकारा पा सकते हैं:
-
वेबसाइट/ऐप्स का उपयोग: कई मुफ़्त वेबसाइट और ऐप्स आपको वाई-फाई का QR कोड बनाने का विकल्प देती हैं।
-
बनाने का तरीका: इन वेबसाइट्स पर जाकर अपने नेटवर्क का नाम (SSID) और पासवर्ड डालें।
-
उपयोग: जनरेट हुए QR कोड का प्रिंट आउट निकालकर घर में लगा दें। ज़रूरत पड़ने पर इसे स्कैन कर कोई भी व्यक्ति आसानी से वाई-फाई से कनेक्ट कर सकता है।

3. हॉटस्पॉट से भी चल जाएगा काम
अगर आप किसी से अपना मुख्य वाई-फाई पासवर्ड बिल्कुल शेयर नहीं करना चाहते हैं तो फोन के हॉटस्पॉट (Hotspot) का उपयोग कर सकते हैं:
-
आसान विकल्प: अपने फोन में हॉटस्पॉट ऑन करें और एक आसान पासवर्ड सेट कर दें।
-
सुरक्षा: जब काम पूरा हो जाए तो इसे बंद किया जा सकता है। इससे आपका मुख्य वाई-फाई नेटवर्क पूरी तरह से प्राइवेट (Private) और सुरक्षित रहेगा।