दिल्ली में झड़प में हेड कांस्टेबल का मारा जाना भारत को शर्मिंदा करने की चाल: लेखी

Edited By Pardeep,Updated: 25 Feb, 2020 03:15 AM

head constable killed in skirmish in delhi a move to embarrass india lekhi

भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का मारा जाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान भारत को शर्मिंदा करने की एक ‘‘चाल'''' है। लेखी ने इस घटना की...

नई दिल्लीः भाजपा प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने सोमवार को कहा कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल का मारा जाना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की यात्रा के दौरान भारत को शर्मिंदा करने की एक ‘‘चाल'' है। लेखी ने इस घटना की तुलना 2000 में अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की भारत यात्रा के दौरान छत्तीसिंहपुरा में सिखों के नरसंहार से की।

उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘हेड कांस्टेबल रतनलाल के क्रूर और बर्बर तरीके से मारे जाने की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। यह मुझे क्लिंटन की यात्रा के दौरान छत्तीसिंहपुरा में सिखों के नरसंहार की याद दिलाता है। घटनाएं बदल जाती हैं, लेकिन भारत विरोधी ताकतें वैसी ही रहती हैं। यह भारत को शर्मिंदा करने की चाल है। सभी से शांत रहने और शांति बनाए रखने की अनुरोध करती हूं।''

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद लेखी लोकसभा में नई दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करती हैं। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाकों में संशोधित नागरिकता कानून को लेकर हुई झड़पों में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई जबकि एक पुलिस उपायुक्त घायल हो गए। प्रदर्शनकारियों ने एक दूसरे पर पथराव किया और फिर घरों, दुकानों और वाहनों को आग लगा दी।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!