Shillong Honeymoon: राजा रघुवंशी-सोनम का आखिरी CCTV आया सामने, होटल में दिखे थे एक साथ

Edited By Updated: 05 Jun, 2025 12:57 PM

honeymoon trip raja raghuvanshi sonam  sakar nagar indore

इंदौर के साकार नगर में रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की हनीमून यात्रा अचानक एक रहस्यमयी मोड़ ले लेगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। 11 मई को बड़ी धूमधाम से शादी करने वाले इस जोड़े ने 20 मई को अपने नए जीवन की शुरुआत एक हनीमून ट्रिप से की थी,...

नेशनल डेस्क: इंदौर के साकार नगर में रहने वाले राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम की हनीमून यात्रा अचानक एक रहस्यमयी मोड़ ले लेगी, ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। 11 मई को बड़ी धूमधाम से शादी करने वाले इस जोड़े ने 20 मई को अपने नए जीवन की शुरुआत एक हनीमून ट्रिप से की थी, लेकिन 2 जून को राजा का शव 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ और सोनम अब तक लापता है।

कैसे शुरू हुआ सब कुछ?

राजा और सोनम 20 मई को इंदौर से निकले, और बेंगलुरु होते हुए गुवाहाटी पहुंचे, जहां उन्होंने मां कामाख्या के दर्शन किए। 23 मई को वे शिलॉन्ग के लिए रवाना हुए। लेकिन 24 मई के बाद से दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गए। लगातार संपर्क न हो पाने के कारण परिजन चिंतित हो उठे।

सीसीटीवी में आखिरी झलक

हाल ही में सामने आए एक सीसीटीवी फुटेज में राजा और सोनम को शिलॉन्ग के एक होटल में देखा गया है। ये वीडियो 22 मई का बताया जा रहा है, जिसमें दोनों होटल में चेक इन या चेक आउट करते नजर आ रहे हैं। यह आखिरी बार था जब दोनों को एक साथ देखा गया।

2 जून को मिली राजा की लाश

लंबी तलाश के बाद 2 जून को राजा का शव शिलॉन्ग के मशहूर वेसाडोंग फॉल्स के पास रियात अरलियांग में करीब 150 फीट गहरी खाई से बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। जैसे ही मृत देह इंदौर स्थित उनके घर पहुंची, पिता अपने बेटे के शव को देख फूट-फूट कर रो पड़े।

सोनम अब भी लापता

राजा की मौत के बाद सबसे बड़ा सवाल यह है कि सोनम कहां है? क्या वह जिंदा है या उसके साथ भी कोई अनहोनी हो गई है? सोनम की तलाश के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, एसआरटी और एफईएस की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। फिलहाल सोनम का भाई शिलॉन्ग में ही रुका हुआ है और पूरी उम्मीद कर रहा है कि उसकी बहन सुरक्षित वापस लौटे।

सीबीआई जांच की मांग

परिजनों को अब इस मामले में गहरी साजिश की आशंका हो रही है। उन्होंने इस रहस्यमयी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!