Yammun Expressway Accident: यमुना हाईवे पर बड़ा हादसा, 8 बसें और 3 कारें आपस में टकराई, 4 लोगों की मौत

Edited By Updated: 16 Dec, 2025 08:28 AM

yamuna expressway accident mathura vehicles collided bus fire

मंगलवार देर रात मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भयावह हादसा हो गया, जब घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। आगरा से नोएडा की ओर जा रही कई बसें और कारें अचानक हादसे का शिकार हो गईं। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे...

नेशनल डेस्क: मंगलवार देर रात मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भयावह हादसा हो गया, जब घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार वाहन एक-दूसरे से टकराते चले गए। आगरा से नोएडा की ओर जा रही कई बसें और कारें अचानक हादसे का शिकार हो गईं। टक्कर के बाद वाहनों में आग लग गई, जिससे एक्सप्रेसवे कुछ ही पलों में चीख-पुकार और लपटों से भर गया।

हादसा रात करीब दो बजे थाना बलदेव क्षेत्र के गांव खड़ेहरा के पास माइल स्टोन 127 के नजदीक हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कोहरा इतना घना था कि सामने कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान 8 बसें और 3 कारें आपस में भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कई वाहन तुरंत आग की चपेट में आ गए।

इस दर्दनाक हादसे में 4 यात्रियों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि करीब 25 लोग घायल हो गए। कई यात्री बसों के अंदर फंस गए, वहीं कुछ लोग कूदकर अपनी जान बचाने में सफल रहे। घायलों को तत्काल एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां सभी की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही मथुरा के एसएसपी सहित पुलिस, दमकल विभाग और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने और फंसे यात्रियों को बाहर निकालने के लिए राहत कार्य तेजी से चलाया गया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, बसों में सवार अन्य यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई।

हादसे में बचकर निकले कानपुर निवासी सौरभ ने बताया कि कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम थी। अचानक आगे वाहन दिखे और टक्कर होती चली गई। हादसे के बाद आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। कई लोग बाहर निकल आए, लेकिन कुछ अंदर ही फंस गए और उन्हें बचाया नहीं जा सका।

जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि टक्कर में 5 बसें और 2 गाड़ियां शामिल थीं, जिनमें आग लगने से 4 लोगों की जान चली गई। मुख्यमंत्री ने घटना का संज्ञान लिया है और घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।

मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक घना कोहरा बना रह सकता है। 17 दिसंबर को भी प्रदेश के कई इलाकों में दृश्यता कम रहने की संभावना है। वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान में गिरावट से ठंड और बढ़ेगी।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!