Edited By Mansa Devi,Updated: 06 Oct, 2025 05:29 PM

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के भवनिपुरम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, पी. विजयलक्ष्मी, को उसके ही भतीजे ने क्रूरता से मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक...
नेशनल डेस्क: आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर के भवनिपुरम इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला, पी. विजयलक्ष्मी, को उसके ही भतीजे ने क्रूरता से मार डाला। हत्या के बाद आरोपी ने शव को टुकड़ों में काटकर अलग-अलग जगह फेंक दिया, ताकि सबूत मिट सके। पुलिस ने आरोपी भतीजे वंकाधारा हनुमानजी सुब्रमण्यम (45) को हिरासत में ले लिया है और उसके नाबालिग बेटे की भी हत्या में संलिप्तता का संदेह जताया गया है।
पुरानी दुश्मनी का बदला
पुलिस के अनुसार, यह हत्या 13 साल पुरानी पारिवारिक दुश्मनी से जुड़ी है। वर्ष 2012 में सुब्रमण्यम की पत्नी ने उसे छोड़ दिया था और आरोपी का मानना था कि इसके पीछे उसकी चाची विजयलक्ष्मी ही जिम्मेदार हैं। इसी नाराजगी के चलते उसने क्रोध में आकर चाची की हत्या की।
शव के टुकड़े कर फेंका नाले और स्कूल के पास
हत्या के बाद आरोपी ने शव को काटकर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया। शव का सिर और हाथ एक प्राइवेट स्कूल के पास मिले, जबकि धड़ बॉम्मासानी नगर इलाके के नाले में पाया गया। स्थानीय लोगों ने टुकड़े देखकर पुलिस को सूचना दी। पोस्टमॉर्टम और फॉरेंसिक जांच के लिए शव के अवशेष भेजे गए हैं। प्रारंभिक जांच में पता चला कि हत्या घर के अंदर हुई और लाश के टुकड़े अलग-अलग जगह फेंके गए।
नाबालिग बेटे ने भी की मदद
पूछताछ में सुब्रमण्यम ने हत्या करना कबूल किया और बताया कि उसके 13 साल के बेटे ने भी इसमें उसकी मदद की। पिता-पुत्र ने मिलकर हत्या की साजिश रची और शव को टुकड़ों में काटने में मदद की। नाबालिग को काउंसलिंग और पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले में दो स्पेशल टीमें गठित की हैं। टीमें सीसीटीवी फुटेज, फॉरेंसिक सबूत और घर-घर पूछताछ कर रही हैं। पड़ोसियों और रिश्तेदारों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। प्रारंभिक रिपोर्ट में हत्या के लिए तेज हथियार का इस्तेमाल पाया गया है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को कानून के तहत सख्त सजा दिलाई जाएगी।