Edited By Anu Malhotra,Updated: 09 Dec, 2025 01:56 PM

बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए। अब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी अपने और बेटियों ईशा और आहना देओल...
नेशनल डेस्क: बॉलीवुड के 'ही-मैन' धर्मेंद्र ने 24 नवंबर 2025 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। उनके निधन के बाद परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए। अब धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने भी अपने और बेटियों ईशा और आहना देओल के साथ मिलकर एक खास कदम उठाया है।
11 दिसंबर को दिल्ली में होगी प्रेयर मीट
सूत्रों की मानें तो हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के निधन के 15 दिन बाद दिल्ली में एक प्रेयर मीट का ऐलान किया है। यह आयोजन जनपथ स्थित डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में 11 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे से 6 बजे तक होगा। यह धर्मेंद्र के लिए आयोजित दूसरी आधिकारिक श्रद्धांजलि सभा होगी, जिसमें हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां खुद शामिल होंगी।
पहली Prayer Meet में नहीं पहुंची थीं हेमा मालिनी
धर्मेंद्र की पहली प्रार्थना सभा, जिसे देओल परिवार ने 27 नवंबर 2025 को मुंबई में 'सेलिब्रेशन ऑफ लाइफ' के नाम से आयोजित किया था, में पूरे बॉलीवुड के सितारे शिरकत कर चुके थे। शाहरुख खान, सलमान खान, अक्षय कुमार, माधुरी दीक्षित, ऐश्वर्या राय बच्चन, अभिषेक बच्चन, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ जैसे दिग्गज अभिनेता वहां मौजूद थे। लेकिन उस सभा में धर्मेंद्र की दूसरी पत्नी हेमा मालिनी और उनकी दोनों बेटियां ईशा और आहना शामिल नहीं हुई थीं। इसके अलावा, देओल परिवार के कार्यक्रम और हेमा मालिनी के घर पर आयोजित भजन संध्या और भागवत पाठ की वजह से दोनों परिवार अलग-अलग तरह से श्रद्धांजलि दे रहे थे।
परिवार की दूरी और श्रद्धांजलि का अलग अंदाज
धर्मेंद्र के निधन के बाद उनके पहले और दूसरे परिवार के बीच सम्मानजनक दूरी साफ दिखाई दी। पहले परिवार ने मुंबई में पहली प्रार्थना सभा आयोजित की, जबकि दूसरी तरफ हेमा मालिनी ने अपने घर पर निजी भजन और भागवत पाठ का आयोजन किया। 8 दिसंबर को सनी और बॉबी देओल ने पिता की 90वीं जयंती पर फैंस के लिए मिलन समारोह रखा, लेकिन तब भी हेमा मालिनी और उनकी बेटियां अनुपस्थित रहीं।
हेमा मालिनी का दर्द और भावुक पोस्ट
धर्मेंद्र की 90वीं जन्मतिथि पर हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा था कि पति के बिना जीवन में जो खालीपन आया है, उसे कोई भर नहीं सकता। उन्होंने अपनी अनदेखी तस्वीरें साझा करते हुए कहा कि वे धीरे-धीरे खुद को संभाल रही हैं और जानती हैं कि धर्मेंद्र हमेशा उनके साथ रहेंगे। हेमा मालिनी ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि धर्मेंद्र सिर्फ पति नहीं बल्कि उनके दोस्त, मार्गदर्शक और हर मुश्किल समय में मजबूत सहारा थे। उनके साथ बिताए हर पल की यादें हमेशा उनके दिल में जिंदा रहेंगी।
सिनेमा का एक युग खत्म, ही-मैन अमर
धर्मेंद्र के निधन के बाद चाहे परिवार अलग-अलग जगहों पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा हो, लेकिन बॉलीवुड और फैंस के दिलों में उनका नाम हमेशा अमर रहेगा। 'he-man' की याद में 11 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित यह प्रेयर मीट उनके लिए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि का अवसर होगी।