'भाग गई है तुम्हारी बेटी', मांग पूरी नहीं हुई तो दरिंदे पति ने अपनी ही पत्नी को कार में डाला और रातों-रात पहुंच गया  गंगा किनारे फिर जो किया...

Edited By Updated: 03 Dec, 2025 12:55 PM

bihar husband throws newly wed wife s body into ganga river after dowry is deni

बिहार के बेगूसराय ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को अपनी जान गंवानी पड़ी। 22 वर्षीय निशा कुमारी जिसने शादी के बाद सपनों से भरा एक नया जीवन शुरू करने का सपना देखा था उसे उसी घर...

नेशनल डेस्क। बिहार के बेगूसराय ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां दहेज (Dowry) की मांग पूरी न होने पर एक नवविवाहिता को अपनी जान गंवानी पड़ी। 22 वर्षीय निशा कुमारी जिसने शादी के बाद सपनों से भरा एक नया जीवन शुरू करने का सपना देखा था उसे उसी घर में मौत मिली जहां से उसे प्यार और सम्मान मिलना चाहिए था।

बाइक की मांग बनी मौत का कारण

निशा की शादी जून 2023 में सिंघौल थाना क्षेत्र के रचियाही निवासी रोहित कुमार से हुई थी। शादी के कुछ ही महीनों बाद पति रोहित और उसके ससुराल वालों ने दहेज के लिए लगातार दबाव बनाना शुरू कर दिया। कभी पैसों की मांग की गई तो कभी सामान की। धीरे-धीरे इन मांगों में एक मोटरसाइकिल (Motorcycle) भी शामिल हो गई। निशा के पिता मुखराम चौहान ने बताया कि 10 नवंबर तक उनकी बेटी उनसे बात कर रही थी लेकिन 11 नवंबर को दामाद रोहित ने उन्हें फोन करके बताया कि निशा घर से भाग गई है जिस पर पिता को गहरा शक हुआ।

 

यह भी पढ़ें: अब तलाकशुदा मुस्लिम महिलाओं को मिलेगा पूरा दहेज वापस, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया अहम फैसला

 

20 दिन बाद गंगा में मिला शव

पिता मुखराम चौहान को शक तब यकीन में बदल गया जब 17 नवंबर को रोहित ने एक और झूठी कहानी सुनाई कि "निशा ने फांसी लगा ली और हमने शव जला दिया।" 18 नवंबर को निशा के पिता ने सिंघौल थाने में लिखित शिकायत दी और हत्या की आशंका जताई। शिकायत के लगभग 20 दिन बाद रविवार को गंगा नदी के उथले पानी में एक लाश देखी गई। पुलिस ने शव को बाहर निकाला। हालांकि लाश की हालत काफी बदल चुकी थी लेकिन निशा के माता-पिता ने कपड़ों और शारीरिक बनावट से उसे अपनी बेटी के रूप में पहचान लिया।

 

यह भी पढ़ें: Instagram New Feature: इंस्टाग्राम पर रील बनाने वालों को झटका! आ रहा है नया सिस्टम, अब नहीं चलेगा हैशटैग का जादू

 

हत्या कर सबूत मिटाने की साजिश

शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच तेज़ कर दी और पति रोहित को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की। पूछताछ में रोहित ने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि दहेज में बाइक नहीं मिलने पर घरवालों ने मिलकर निशा की हत्या की। हत्या के बाद सबूत मिटाने की पूरी साज़िश रची गई। 10 नवंबर को निशा को मारने के बाद शव को बिछावन पर रखकर प्लास्टिक की रस्सी से कसकर बांधा गया। फिर शव को कार में डालकर 8 किलोमीटर दूर गंगा नदी के पास ले गए और लाश को बहा दिया।

एसपी मनीष ने बताया कि हत्या, शव छिपाने और सबूत मिटाने की पूरी साज़िश सामने आ चुकी है। डीएसपी के नेतृत्व में टीम सभी अन्य आरोपियों पर कार्रवाई कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!