मै मोदी का आलोचक नही, कहता रहूंगा अपनी बात- उद्धव ठाकरे

Edited By Yaspal,Updated: 22 Apr, 2018 12:26 AM

i am not a critic of modi i will keep saying that  uddhav thackeray

शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो वह अपनी बात रखते रहेंगे।

नेशनल डेस्कः शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शनिवार को एक कार्यक्रम में कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आलोचक नहीं हैं, लेकिन जब भी वह किसी बात से सहमत नहीं होंगे तो वह अपनी बात रखते रहेंगे।

उद्धव ने कहा कि मैं मोदी का आलोचक नहीं हूं, लेकिन मैं उन मुद्दों पर बोलूंगा जिन पर मैं सहमत (मोदी सरकार के फैसले से) नहीं हूं। केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी की सहयोगी शिवसेना अपने मुखपत्र सामना के जरिए प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी पर निशाना साधती रहती है।

बीजेपी नेता सुनील देवधर भी रहे मौजूूद
राज्यसभा सांसद और सामना के कार्यकारी संपादक संजय राउस की मराठी पुस्तक जीओएफ के विमोचन के मौके पर ठाकरे ने कहा कि उनके पिता (स्वर्गीय बाल ठाकरे) ने उन्हें सिखाया है कि अपने दिल की बात कहो। त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत का श्रेय पाने वाले संघ के नेता सुनील देवधर भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे।

ठाकरे ने कहा कि अगर हम हिंदू के तौर पर साथ आएंगे तो यह मतों का कोई विभाजन नहीं होगा, लेकिन विचारों और नजरिए में मतभेद होगा तब यह सवाल उठता है कि असली हिंदू कौन है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!