बालाकोट एयर स्ट्राइक को सीक्रेट रखने के लिए वायुसेना ने कोडनेम रखा 'ऑपरेशन बंदर'

Edited By vasudha,Updated: 21 Jun, 2019 05:25 PM

iaf gave code name to balakot air strike

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में  26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक गोपनीय जानकारी सामने आई है। इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने वाले इस ऑपरेशन का कोडनेम '' बंदर'' रखा था।  दरअसल...

नेशनल डेस्क: पुलवामा में हुए आतंकी हमले के जवाब में  26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक को लेकर एक गोपनीय जानकारी सामने आई है। इंडियन एयरफोर्स ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह करने वाले इस ऑपरेशन का कोडनेम ' बंदर' रखा था।  दरअसल सेना ने भगवान हनुमान के आधार पर यह कोडनेम तय किया था।  

PunjabKesari

बता दें कि 26 फरवरी को इंडियन एयरफोर्स के 12 मिराज जेट्स ने देश के अलग-अलग हिस्‍सों में स्थित एयरबेस से टेक ऑफ किया था। एलओसी पार कर जेट्स पाकिस्‍तान में दाखिल हुए। सेना के 12 मिराज 2000 ने सीमा पर जाकर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के बालाकोट में जैश के ठिकानों को निशाना बनाया था। भारत ने पाकिस्तान के तीन आतंकी ठिकानों पर बम बरसाए। 

PunjabKesari

21 मिनट के अंदर मिराज 2000, लेसर गाइडेड बम, मैट्रा मैजिक क्‍लोज कॉम्‍बेट मिसाइल, लाइटनिंग पॉड, नेत्रा एयरबॉर्न वॉर्निंग जेट्स, आईएल 78 एम, हेरॉन ड्रोन की मदद से बालाकोट में हमले किए। हमला करने के बाद आईएएफ के जेट्स अपने-अपने बेसेज पर सुरक्षित वापस लौट गए थे। इस ऑपरेशन में उन मिराज जेट्स का प्रयोग हुआ था जो अपग्रेडेड नहीं थे क्‍यों कि अपग्रेडेड मिराज में हवा से जमीन पर मार सकने की क्षमता नहीं है। 
PunjabKesari

बता दें 14 फरवरी को पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आत्मघाती हमला हुआ था। जिसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी। जिसके बाद भारतीय वायुसेना ने 26 फरवरी को पाकिस्तान के बालाकोट स्थित जैश के ठिकाने पर हवाई हमला किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!