पाकिस्तानी खिलाड़ी पर ICC की बड़ी कार्रवाई, भारत के खिलाफ मैच में की थी ये शर्मनाक हरकत

Edited By Updated: 06 Oct, 2025 06:29 PM

icc action against pakistani batsman sidra amin after defeat to india

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं। पहले मेंस एशिया कप में भारत के हाथों लगातार तीन हार और अब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी पाकिस्तान की टीम का हाल बेहाल है। टूर्नामेंट में खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार...

नेशनल डेस्क: पाकिस्तान क्रिकेट के लिए मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रहीं। पहले मेंस एशिया कप में भारत के हाथों लगातार तीन हार और अब विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में भी पाकिस्तान की टीम का हाल बेहाल है। टूर्नामेंट में खेले गए शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार झेलनी पड़ी, जिनमें से दूसरी शिकस्त भारत के खिलाफ आई।

रविवार, 5 अक्टूबर को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने पाकिस्तान को 248 रन का लक्ष्य दिया था। जवाब में पाकिस्तानी टीम केवल 159 रन पर ढेर हो गई। टीम की ओर से सिर्फ ओपनर सिदरा अमीन ने 81 रनों की पारी खेलकर कुछ उम्मीदें जगाईं।

PunjabKesari

गुस्से में मैदान पर फेंका बैट

40वें ओवर में स्नेह राणा की गेंद पर सिदरा अमीन आउट हो गईं। शतक से चूकने और टीम की हार तय होने की निराशा में उन्होंने गुस्से में अपना बैट मैदान पर पटक दिया। उनकी यह हरकत कैमरे में कैद हो गई और बाद में मैच रेफरी ने इस पर संज्ञान लिया।

ICC ने सुनाई सजा

मैच के अगले दिन, सोमवार 6 अक्टूबर को ICC ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि सिदरा अमीन ने कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.2 का उल्लंघन किया है। यह नियम मैदान पर क्रिकेट उपकरण या अन्य सामान से दुर्व्यवहार से जुड़ा है।

मैच रेफरी ने इसे लेवल-1 अपराध माना और सिदरा को फटकार लगाई। हालांकि उन पर जुर्माना नहीं लगाया गया, लेकिन उनके खाते में एक डिमेरिट पॉइंट जोड़ दिया गया है। इस तरह पाकिस्तान की महिला टीम को एक और हार का सामना करने के साथ ही उसकी स्टार बल्लेबाज भी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जद में आ गईं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!