गौ माता को खिलाया चिकन... यूट्यूबर की इस शर्मनाक हरकत से भड़की जनता, देखें वायरल VIDEO

Edited By Updated: 10 Dec, 2025 08:43 PM

feeding chicken to mother cow  people enraged by this shameful act of youtuber

एक छोटा-सा वीडियो- कुछ ही सेकंड का- लेकिन जैसे ही गुरुग्राम की गलियों में पहुंचा, पूरी हवा बदल गई। मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा दृश्य लोगों को यक़ीन करने लायक ही नहीं लग रहा था। एक कॉलेज स्टूडेंट, हाथ में मोमोज की प्लेट… और ठीक सामने खड़ी एक गाय।...

नेशनल डेस्क: एक छोटा-सा वीडियो- कुछ ही सेकंड का- लेकिन जैसे ही गुरुग्राम की गलियों में पहुँचा, पूरी हवा बदल गई। मोबाइल स्क्रीन पर दिख रहा दृश्य लोगों को यक़ीन करने लायक ही नहीं लग रहा था। एक कॉलेज स्टूडेंट, हाथ में मोमोज की प्लेट… और ठीक सामने खड़ी एक गाय। संवेदनशीलता बनाम सोशल मीडिया के क्रेज की लड़ाई ने इंटरनेट को दो खेमों में बांट दिया।

20 वर्षीय ऋतिक… पढ़ाई, सोशल मीडिया और एक गलत कदम

गुरुग्राम की न्यू कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय ऋतिक, दिल्ली यूनिवर्सिटी में BA English Honours का छात्र है। पढ़ाई के साथ वह सोशल मीडिया पर खासा सक्रिय था—खासकर एक ऐप Web Prism पर, जहां लाइव टास्क पूरे कर पैसे और फॉलोअर्स दोनों मिलते हैं।

टास्क था- दो प्लेट मोमोज… वो भी LIVE!

उस दिन ऐप का टास्क था: “दो प्लेट मोमोज लाइव कैमरे पर खत्म करो।” पहली प्लेट खत्म हुई, दूसरी किसी तरह पूरी की गई, लेकिन पेट जवाब दे चुका था। कैमरा ऑन था, दर्शक जुड़े हुए थे… तभी एक गाय पास आ गई। ऋतिक ने प्लेट उसकी ओर बढ़ा दी। कुछ सेकंड का यह क्लिप वायरल होते ही उसे ‘अमानवीय’ कहकर जबरदस्त विरोध शुरू हो गया।

गोरक्षक संगठनों ने पकड़ा, पिटाई और FIR

वीडियो जैसे ही गोरक्षक और हिंदू संगठनों तक पहुंचा, गुस्सा भड़क गया। लोगों ने ऋतिक को पकड़ा, मारपीट की और उसे थाने पहुंचा दिया। पुलिस ने युवक को हिरासत में लिया, IPC की धाराओं में केस दर्ज किया और जांच के बाद जमानत दे दी। पूछताछ में ऋतिक ने बताया कि वह “ब्रेनवॉश” हो गया था और टास्क पूरा करने के दबाव में उसने यह काम कर दिया।

घरवालों का पक्ष और बड़ा सवाल

ऋतिक के पिता दुकानदार हैं और मां डॉक्टर। परिवार का कहना है कि उनका बेटा किसी जानवर का अनादर करने वाला नहीं, पर लाइव टास्क के दबाव में उसने “बड़ी गलती” कर दी। यह घटना कई गंभीर सवाल छोड़ जाती है- क्या सोशल मीडिया टास्क और फॉलोअर्स की अंधी दौड़ में युवा अपनी संवेदनशीलता खोते जा रहे हैं?

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!