Edited By Pardeep,Updated: 14 Dec, 2025 05:36 AM

भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप के ग्रुप-A में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और अब...
नेशनल डेस्कः भारत और पाकिस्तान की अंडर-19 क्रिकेट टीमें रविवार को एशिया कप के ग्रुप-A में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला हमेशा की तरह हाई-वोल्टेज रहने की उम्मीद है। भारत ने अपने पहले मैच में यूएई को एकतरफा अंदाज में हराकर टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की थी और अब उसकी नजरें अपने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को मात देने पर टिकी हैं।
पिछले मुकाबले में भारत ने यूएई को 234 रनों के बड़े अंतर से हराया था। यह जीत टूर्नामेंट की अब तक की सबसे बड़ी जीतों में से एक रही।
वैभव सूर्यवंशी बने थे यूएई मैच के हीरो
यूएई के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भारत की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी। उन्होंने सिर्फ 95 गेंदों पर 171 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 14 छक्के शामिल थे। उनकी इस तूफानी पारी ने मैच का रुख पूरी तरह भारत के पक्ष में कर दिया और विरोधी टीम पूरी तरह दबाव में आ गई।
पाकिस्तान के खिलाफ फिर वैभव पर होंगी निगाहें
अब पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में भी एक बार फिर सभी की निगाहें वैभव सूर्यवंशी पर टिकी होंगी। वैभव पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में हैं और आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। अगर पाकिस्तानी गेंदबाज उन्हें जल्दी आउट नहीं कर पाए, तो भारत के लिए एक बार फिर रनों की बरसात हो सकती है। उनकी पावर-हिटिंग क्षमता और आत्मविश्वास भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकता है।
भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप का मैच भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से शुरू होगा। भारत और पाकिस्तान के बीच अंडर-19 एशिया कप के मैच का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है। इसके अलावा सोनीलीव एप पर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग होगी।
क्या भारत-पाकिस्तान खिलाड़ी करेंगे हाथ मिलाना?
भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक और खेल संबंधों को लेकर हाल के समय में तनाव देखा गया है। इस साल सितंबर में एशिया कप के दौरान जब भारत और पाकिस्तान की सीनियर टीमें भिड़ी थीं, तब भारत ने फाइनल सहित किसी भी मैच में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया था।
यह मुकाबला ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच पहला क्रिकेट मैच था। उस दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था और मैच के बाद भी भारतीय खिलाड़ी सीधे ड्रेसिंग रूम लौट गए थे। तब से भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ “नो हैंडशेक पॉलिसी” अपनाई हुई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या जूनियर (U-19) खिलाड़ी भी सीनियर टीम के इसी रुख का पालन करेंगे या नहीं?
भारत-पाकिस्तान U-19 हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
अगर दोनों टीमों के बीच अंडर-19 स्तर पर रिकॉर्ड की बात करें तो मुकाबला काफी करीबी रहा है।
कुल मुकाबले: 27
-
भारत जीता: 15
-
पाकिस्तान जीता: 11
-
टाई मैच: 1
एशिया कप U-19 में रिकॉर्ड:
-
कुल मुकाबले: 10
-
भारत की जीत: 4
-
पाकिस्तान की जीत: 5
-
टाई: 1
इन आंकड़ों से साफ है कि एशिया कप में पाकिस्तान का पलड़ा थोड़ा भारी रहा है, लेकिन मौजूदा फॉर्म को देखते हुए भारत को मजबूत दावेदार माना जा रहा है।
मुकाबले से पहले बढ़ा रोमांच
भारत की शानदार शुरुआत, वैभव सूर्यवंशी की फॉर्म और भारत-पाकिस्तान की ऐतिहासिक प्रतिद्वंद्विता को देखते हुए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है। फैंस को एक कड़ा, भावनाओं से भरा और हाई-प्रेशर मैच देखने की उम्मीद है।