अगर ‘‘इंडिया'' गठबंधन सत्ता में आया तो बड़े पैमाने पर होगी घुसपैठ: अमित शाह बोले

Edited By Updated: 18 Sep, 2025 06:24 PM

if the india alliance comes to power there will be large scale infiltration

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी के “झूठे विमर्श” का जवाब दें और लोगों को सावधान करें कि यदि यह गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य में “घुसपैठ तेजी” से बढ़ेगी।

नेशनल डेस्क: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे विपक्षी इंडिया गठबंधन के वोट चोरी के “झूठे विमर्श” का जवाब दें और लोगों को सावधान करें कि यदि यह गठबंधन सत्ता में आया तो राज्य में “घुसपैठ तेजी” से बढ़ेगी। पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने विधानसभा चुनाव से कुछ सप्ताह पहले बिहार की राजधानी से लगभग 50 किलोमीटर दूर यहां पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस, राजद और वामपंथी गठबंधन पर निशाना साधा। शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के आगामी चुनावों में “न केवल साधारण जीत बल्कि दो-तिहाई बहुमत” का लक्ष्य रखें।

राहुल गांधी की हाल ही में समाप्त हुई “वोटर अधिकार यात्रा” का जिक्र करते हुए शाह ने आरोप लगाया कि इसका उद्देश्य “बांग्लादेश के घुसपैठियों की रक्षा करना था।” उन्होंने पूछा, “क्या घुसपैठियों को हमारे देश में वोट देने का अधिकार होना चाहिए? क्या उन्हें वे सभी सुविधाएं मिलनी चाहिए जो हमारे नागरिकों को मिलती हैं?” इस पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार ढंग से ‘नहीं' के नारे लगाए। शाह ने कहा, “राहुल बाबा और उनके साथियों का वोट बैंक घुसपैठियों पर आधारित है। वे घुसपैठियों को नौकरियां, पक्के मकान और मुफ्त चिकित्सा सुविधा देना चाहते हैं जो हमारे युवाओं के लिए हैं।” भाजपा के प्रमुख रणनीतिकार शाह ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पूरे राज्य में हर घर में जाकर लोगों को यह संदेश दें कि अगर इंडिया गठबंधन सत्ता में आया तो बिहार के हर जिले में घुसपैठियों की भरमार होगी। उन्होंने गांधी के वोट चोरी के आरोपों को “झूठा” विमर्श दिया और बताया कि विपक्ष पहले भी इसी तरह के आरोप लगाता रहा है, जैसे कि भाजपा अनुसूचित जाति (एससी),अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अति पिछडा वर्ग(ओबीसी) का आरक्षण खत्म करना चाहती है।

PunjabKesari

शाह ने कहा, “क्या आरक्षण में कोई बदलाव हुआ है? मैं आपको भरोसा दिलाता हूं कि जब तक संसद में भाजपा का कोई सदस्य होगा, आरक्षण सुरक्षित रहेगा।” शाह ने अपने 20 मिनट से अधिक लम्बे भाषण की शुरुआत एक पत्रकार के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत को याद करते हुए की। उन्होंने कहा, “मुझसे पूछा गया कि मैं आम लोगों के लिए रैली करने की बजाय मज़दूरों का सम्मेलन क्यों कर रहा हूं? मैंने जवाब दिया कि ऐसा इसलिए है क्योंकि दूसरी पार्टियाँ चुनाव जीतने के लिए नेताओं पर निर्भर रहती हैं, जबकि हमारा संगठन मज़दूरों द्वारा संचालित है।” शाह ने कहा कि भाजपा ही ऐसी पार्टी है जहां एक सामान्य कार्यकर्ता भी शीर्ष नेतृत्व तक पहुंच सकता है। उन्होंने कहा, “मैंने खुद बूथ स्तर के कार्यकर्ता के रूप में काम शुरू किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष बना।” सम्मेलन में मगध-शाहाबाद क्षेत्र के 10 जिलों से आए कार्यकर्ता शामिल थे।

ये भी पढ़ें- Heavy Rain Alert: भारी बारिश और आंधी से तबाही का खतरा, अगले 2 दिनों के लिए इस राज्य में IMD ने जारी किया अलर्ट

शाह ने राजग के पिछली बार खराब प्रदर्शन पर चिंता जताई और कार्यकर्ताओं से भाजपा और सहायोगी के लिए 80 प्रतिशत सफलता दर सुनिश्चित करने का आग्रह किया। पार्टी कार्यकर्ताओं से मुख्यमंत्री और जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले राजग की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान करते हुए शाह ने कि बिहार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना और जन धन बैंक खातों जैसी योजनाओं का “अधिकतम लाभ” उठाया है। उन्होंने हर महीने 125 यूनिट बिजली देने जैसे हाल के लोकलुभावन उपायों के लिए भी मुख्यमंत्री की सराहना की। शाह ने लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, “हमारे नेता (मोदी) ऐसे व्यक्ति हैं जो बिना छुट्टी लिए जनता के लिए काम करते हैं। यह उन लोगों से बिल्कुल अलग है जो हर छह महीने में विदेश यात्रा का आनंद नहीं लेने पर बेचैनी महसूस करते हैं। और आप जानते हैं कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।” 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!