तेज हवाओं के साथ जमकर बरसेंगे बादल... IMD ने इन राज्यों के लिए जारी किए ऑरेंज और येलो अलर्ट

Edited By Updated: 17 Jul, 2025 12:58 PM

imd issued orange and yellow alerts for these states

देश के कई हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली में भी आज बारिश और धूप की मौसम वैरायटी देखी जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे सप्ताह राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी बारिश का दौर जारी...

नेशनल डेस्क: देश के कई हिस्सों में मानसून ने जोर पकड़ लिया है। दिल्ली में भी आज बारिश और धूप की वैरायटी मौसम देखी जा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि पूरे सप्ताह राजधानी में इसी तरह का मौसम बना रहेगा। वहीं, देश के अन्य राज्यों में भी बारिश का दौर जारी है। इस के चलते उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में भारी बारिश का अलर्ट जारी हैं। इन क्षेत्रों में बारिश की तीव्रता को देखते हुए येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किए गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट
चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, हमीरपुर, ऊना और बिलासपुर जैसे जिलों में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है। पिछले दिनों बादल फटने से हुई बाढ़ में अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है, और 199 सड़कें बंद हैं। मरम्मत कार्य जारी है।

दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में भी बारिश
कन्नूर, वायनाड, कोझीकोड में भारी बारिश की संभावना है। बेंगलुरु, मैसूर, बेल्लारी में हल्की बारिश और बादल छाए रहेंगे।

गुजरात में हल्की से मध्यम बारिश
अमरेली, आनंद, अरावली, बनासकांठा, भरूच, भावनगर, कच्छ और गांधीनगर में मध्यम बारिश की संभावना के चलते येलो अलर्ट जारी किया गया है।

पंजाब में भी बारिश का दौर जारी
अमृतसर, बरनाला, बठिंडा, फरीदकोट, जालंधर, लुधियाना जैसे जिलों में बारिश जारी रहेगी।

राजस्थान में ऑरेंज अलर्ट जारी
राजसमंद, जयपुर, जैसलमेर, जोधपुर और कई अन्य जिलों में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट है।

उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान
वाराणसी, बुलंदशहर, गाजियाबाद, कानपुर, झांसी, मुरादाबाद जैसे क्षेत्रों में तेज बारिश हो सकती है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!