Edited By Mehak,Updated: 20 Dec, 2025 05:22 PM

इस साल मानसून देशभर में शानदार रहा और कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई। नदियाँ, तालाब और बांध लबालब भर गए। मानसून के बाद भी कई राज्यों में बारिश जारी है। मौसम विभाग ने 21, 22 और 23 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, पंजाब, तमिलनाडु,...
नेशनल डेस्क : मानसून का सीज़न इस बार पिछले वर्षों की तुलना में शानदार रहा। देशभर में अच्छी बारिश हुई, कई राज्यों में रिकॉर्ड तोड़ वर्षा दर्ज की गई, जिससे नदियां, तालाब और बांध लबालब भर गए। लगातार बारिश और कम तापमान के कारण लोगों को गर्मी से भी राहत मिली। हालांकि मानसून के खत्म होने के बाद भी कई राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने देश के कई राज्यों में 21, 22 और 23 दिसंबर को मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल प्रदेश
मानसून के दौरान हिमाचल में जोरदार बारिश हुई और नदियां लबालब भर गईं। मानसून के जाने के बाद थोड़ी अवधि के लिए बारिश रुकी थी, लेकिन अब फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने 21 से 23 दिसंबर तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी है।
केरल
मानसून की शुरुआत केरल से हुई थी और राज्य में लगातार बारिश का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग ने केरल के कई जिलों में 21 से 23 दिसंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
अन्य राज्यों में अलर्ट
उत्तराखंड, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक, अंडमान-निकोबार, जम्मू-कश्मीर, कराईकल, पुडुचेरी और माहे में भी 21 से 23 दिसंबर तक मूसलाधार बारिश की चेतावनी दी गई है।
राजस्थान
राजस्थान में मानसून का मौसम शानदार रहा और कई इलाकों में भारी बारिश हुई। मानसून के बाद ठंड की एंट्री के कारण बारिश कुछ समय के लिए रुक गई थी। अब 21 दिसंबर को कई जगह बादल छाए रहेंगे और हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। रात में ठंड का असर ज्यादा दिखाई देगा।