साहबजादों की याद में विजयपुर अस्पताल लगाया गया लंगर

Edited By Monika Jamwal,Updated: 27 Dec, 2021 06:09 PM

in the memory of the sahabzadas a langar at vijaypur hospital

गुरूद्वारा बाबा मक्खन शाह लुबाना, विजयपुर वार्ड-8 की ओर से आज स्थानीय एमरजेंसी अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के लिए लंगर लगाया गया।


साम्बा : गुरूद्वारा बाबा मक्खन शाह लुबाना, विजयपुर वार्ड-8 की ओर से आज स्थानीय एमरजेंसी अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों के लिए लंगर लगाया गया। गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादे का शहीदी गुरु पर्व मनाते हुए गुरूद्वारा प्रबंधन द्वारा अस्पताल में दूध काढ़ा का वितरण किया।

 

इस मौके पर डॉ. संजीव रंगरू, डा पवन अरोड़ा के साथ ही जसपाल सिंह, उत्तम सिंह, दलजीत सिंह, सिकंदर सिंह, जगमोहन सिंह, मोहिन्द्र सिंह आदि भी मौजूद रहे। गुरुद्वारा के सदस्यों द्वारा गुरु गोविंद सिंह के चार साहिबजादों की जीवनी के बताया गया कि किस तरह से मुगल बादशाहों द्वारा इन बच्चों को फतेहगढ़ साहब गुरुद्वारा स्थान सरहिंद शहर में जीवित ही दीवारों में चुनवा दिया गया। इसके उपरांत चार साहिबजादे की याद में अरदास की गई एवं गुरु का लंगर बांटा गया। जिसे सभी लोगों ने श्रद्धा के साथ ग्रहण किया। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!