सीमा विवाद के बीच भी नेपाल की मदद करेगा भारत, पशुपतिनाथ मंदिर के लिए देगा 2.33 करोड़

Edited By vasudha,Updated: 16 Jun, 2020 12:38 PM

india will help nepal in the midst of border dispute

भारत ने नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रू की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए इस पवित्र स्थल पर अवसंरचना में सुधार करने के मकसद से इसका निर्माण होगा। इस...

नेशनल डेस्क: भारत ने नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में 2.33 करोड़ रू की लागत से स्वच्छता केंद्र के निर्माण की प्रतिबद्धता जताई है। आधिकारिक बयान के मुताबिक श्रद्धालुओं के लिए इस पवित्र स्थल पर अवसंरचना में सुधार करने के मकसद से इसका निर्माण होगा। इस परियोजना का निर्माण ‘नेपाल-भारत मैत्री : विकास साझेदारी' के तहत भारत द्वारा उच्च प्रभाव वाले सामुदायिक विकास योजना के तौर पर होगा। 

 

पशुपतिनाथ मंदिर में स्वच्छता केंद्र के निर्माण के लिए भारतीय दूतावास, नेपाल का संघीय मामला मंत्रालय एवं सामान्य प्रशासन और काठमांडू महानगरीय शहर के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए। यह मंदिर यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल के तहत भी सूचीबद्ध है। यहां भारतीय दूतावास की ओर से जारी बयान के मुताबिक पहल के तहत, भारत ने स्वच्छता केंद्र के लिए 3.72 करोड़ नेपाली रुपये (2.33 करोड़ भारतीय रुपये) की आर्थिक सहायता देने की प्रतिबद्धता जताई है जिसका क्रियान्वयन काठमांडू महानगरीय शहर नेपाल सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुरूप 15 माह में करेगा। 

 

पशुपतिनाथ मंदिर नेपाल का सबसे बड़ा मंदिर परिसर है और बागमती नदी के दोनों तरफ फैला हुआ है जहां हर दिन नेपाल और भारत से हजारों श्रद्धालु आते हैं। पशुपतिनाथ मंदिर परिसर में अवसंरना विकास के लिए भारत की ओर से सहायता ऐसे समय में दी जा रही है जब दोनों देशों के बीच सीमा विवाद बढ़ गया है। नेपाली संसद के निचले सदन ने भारत के उत्तराखंड के लिपुलेख, कालापानी और लिमपियाधुरा को अपने नये मानचित्र में शामिल करने के लिए संविधान में संशोधन के मकसद से एक विधेयक को सर्वसम्मति से पारित किया। इस कदम को भारत ने “अस्वीकार्य” बताया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!