ऑस्ट्रेलिया में सफाई को लेकर भारतीय रेस्टोरेंट पर लगा 12 लाख रुपए जुर्माना

Edited By Tanuja,Updated: 18 May, 2019 03:42 PM

indian restaurant fined 25 000 australian dollars for mould grease

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में स्वच्छता और उचित हाथ धोने की सुविधा प्रदान न करने पर एक भारतीय रेस्त्रां पर 25,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया

पर्थः ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में स्वच्छता और उचित हाथ धोने की सुविधा प्रदान न करने पर एक भारतीय रेस्त्रां पर 25,000 ऑस्ट्रेलियन डॉलर यानी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। इस रेस्त्रां का नाम करी क्लब है जो साउथ स्ट्रीट में मौजूद है इ इसके मालिक का नाम निलेश डोखे है। कई खाद्य विनियमों का उल्लंघन करने के अलावा रेस्त्रां को स्वच्छता और उचित हाथ धोने की सुविधा प्रदान न करने का दोषी पाया गया है।
PunjabKesari
रेस्त्रां ने सात खाद्य अधिनियमों को तोड़ा है जिसमें भोजन को संदूषण से बचाने के लिए ठीक तरह से स्टोर करने में विफलता, परिसर को स्वच्छता के मानकों के अनुरुप बनाए रखने में विफलता और खाद्यों को साफ सुधरा रखने में विफलता शामिल है। पिछले साल दिसंबर में स्वास्थ्य इंस्पेक्टर जब दौरे के लिए पहुंचे तो उन्हें सीवेज और पानी के निपटान मानकों का गैर अनुपालन, सब्जी काटने वाले बोर्ड पर फफूंदी लगी हुई, गर्म पानी और साबुन की कमी दिखाई दी। सिटी ऑफ फ्रेमेंटल के प्रवक्ता ने कहा कि इंस्पेक्टर को कई उल्लंघन नजर आए। उन्होंने कहा, 'अपशिष्ट जल का रिसाव सीधे फर्श से मुख्य किचन में ड्रेनेज पाइप के जरिए हो रहा था। अपशिष्ट जल सिंक, नाली के जरिए बहकर कमरे में जा रहा था जिससे कि संदूषण होने का एक खतरा बना रहता है।
PunjabKesari
ज्यादातर सब्जी काटने वाले बोर्ड फफूंदी लगे हुए और खराब हालत में थे।' प्रवक्ता ने कहा कि रेस्त्रां में मौजूद फ्रीजर में जंक लगा हुआ था और उसमें बासी खाद्य पदार्थ रखे हुए थे। वहीं कूल रूम के दरवाजों पर गंदगी, फफूंदी और ग्रीस लगी हुई थी। सिंक ने नीचे लगे ड्रेनेज पाइप पलते और बुरी हालत में थे। वहीं गर्म पानी, हाथ धोने के लिए साबुन और हाथ पोंछने वाले टावेल मौजूद नहीं थे। इन नियमों को तोड़ने की वजह से रेस्त्रां पर 25 हजार ऑस्ट्रेलियन डॉलर का जुर्माना लगाया गया है। रेस्त्रां के मालिक डोखे का कहना है कि निरीक्षण के दौरान वह साइट पर उपस्थित नहीं थे। हालांकि उन्होंने कहा कि अगले दिन तय मानकों के अनुसार किचन पूरी तरह से साफ था।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!