Edited By Parminder Kaur,Updated: 12 Apr, 2024 01:35 PM
Infinix ने नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल है। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है।
गैजेट डेस्क. Infinix ने नई स्मार्टफोन सीरीज भारत में लॉन्च दी है। इस सीरीज में कंपनी ने दो स्मार्टफोन- Infinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G शामिल है। इस फोन की शुरुआती कीमत 21,999 रुपये है। दोनों ही मॉडल्स की अर्ली बर्ड सेल दोपहर 12 बजे से Flipkart पर ग्राहकों के लिए शुरू हो गई है। अर्ली बर्ड सेल का फायदा यह है कि इस सेल में फोन खरीदने वाले ग्राहकों को कंपनी की तरफ से 4 हजार 999 रुपये की कीमत वाली MagKit फ्री दी जाएगी। इस किट में मैगकेस और मैगपावर चार्जर शामिल है।
खूबियां
इस फोन में 108MP प्राइमरी कैमरा, 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000mAh की बैटरी मिलती है।
इस सीरीज में दो चिपसेट दिए गए है, जिसमें से एक डेडिकेडेट चिपसेट पॉवर मैनेजमेंट के लिए काम करता है।
इसमें 100W मल्टी मोड फास्ट चार्जिंग है, जो डिवाइस को केवल 8 मिनट में 50% तक चार्ज कर देगा। इसके अलावा डिवाइस में लो टैम्पेचर की भी सुविधा मिलती है।
Infinix ने इस सीरीज के साथ 20W फास्ट चार्जिंग वायरलेस मैग्नेटिक चार्जिंग की भी सुविधा दी है।
ओवर चार्जिंग से बचाने के लिए इस फोन में एआई चार्जिंग प्रोटेक्शन दिया गया है।