चाइल्ड पोर्नोग्राफी के खिलाफ केरल पुलिस को प्रशिक्षित करेगा इंटरपोल

Edited By shukdev,Updated: 13 Oct, 2019 08:05 PM

interpol will train kerala police against child pornography

चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस'' की नीति के तहत और बच्चों के प्रति अपराधों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) केरल पुलिस को विशेष प्रशिक्षण देगी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी और...

तिरुवनंतपुरम: चाइल्ड पोर्नोग्राफी को लेकर ‘जीरो टॉलरेंस' की नीति के तहत और बच्चों के प्रति अपराधों के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन (इंटरपोल) केरल पुलिस को विशेष प्रशिक्षण देगी। एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को बताया कि ऑनलाइन चाइल्ड पोर्नोग्राफी और बच्चों के शोषण के खिलाफ केरल पुलिस के कार्यों को इंटरपोल ने सराहा है तथा आगामी नवम्बर में लियोन फ्रांस स्थित अपने मुख्यालय में केरल पुलिस को आमंत्रित किया है।

PunjabKesari
उन्होंने बताया कि इंटरपोल ने अगले वर्ष मार्च के पहले सप्ताह में केरल के पुलिस अधिकारियों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने के लिए सहमति जताई है। उन्होंने बताया कि केरल के पुलिस महानिदेशक लोकनाथ बेहरा ने पुलिस की बाल यौन शोषण निरोधक (सीसीएसई) इकाई का गठन किया है जो इसी साल जनवरी से पूर्ण रूप से सक्रिय है। उन्होंने कहा कि बहुत से व्हाट्सऐप समूहों और सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का उन संदिग्धों का पता लगाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है जो चाइल्ड पोर्न सामग्री के वितरण और साझेदारी में संलिप्त हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!