iPhone Air Price Fall: 10 हफ्ते बाद 50% गिरी iPhone Air की रीसेल वेल्यू, जानिए गिरावट की वजह

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 04:05 PM

iphone air price fall iphone air resale value drops 50 after 10 weeks

ऐप्पल की लेटेस्ट iPhone 17 series भले ही रिकॉर्ड तोड़ रही हो, लेकिन इस लाइनअप के iPhone Air मॉडल का प्रदर्शन कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। कुछ समय पहले इसकी कम सेल के चलते इसके प्रोडक्शन को रोका गया था, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि सेकंड...

गैजेट डेस्क : ऐप्पल की लेटेस्ट iPhone 17 series भले ही रिकॉर्ड तोड़ रही हो, लेकिन इस लाइनअप के iPhone Air मॉडल का प्रदर्शन कंपनी की उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा है। कुछ समय पहले इसकी कम सेल के चलते इसके प्रोडक्शन को रोका गया था, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है कि सेकंड हैंड मार्केट में भी इसकी हालत खराब है। 'आईफोन एयर' की रीसेल वैल्यू तेज़ी से गिर गई है और यह 17 सीरीज़ के बाकी किसी भी मॉडल की तुलना में सबसे कम कीमत पर बिक रहा है।

PunjabKesari

लॉन्च के 10 हफ्तों में 50% गिरी कीमत

ट्रेड-इन कंपनियों के डेटा का विश्लेषण करने वाली एक रिपोर्ट के अनुसार आईफोन एयर की रीसेल वैल्यू लॉन्चिंग के महज़ 10 हफ्तों के भीतर करीब 50% तक गिर गई है। इसका मतलब है कि इस फोन को खरीदने वाले इसे असली कीमत के लगभग आधे दाम पर ही बेच पा रहे हैं। इसकी तुलना में स्टैंडर्ड आईफोन 17 की कीमत में गिरावट लगभग 35% है, जो काफी बेहतर है। हैरानी वाली बात यह है कि आईफोन एयर के 1TB मॉडल की रीसेल वैल्यू लगभग 48% की कम कीमत के साथ ट्रेड-इन की जा रही है। इस प्रदर्शन के साथ आईफोन एयर अब ऐप्पल के इतिहास में सबसे खराब बिक्री वाले मॉडल आईफोन 14 प्लस और आईफोन 13 मिनी की कैटेगरी में शामिल हो गया है।

'प्रो मॉडल्स' की डिमांड सबसे मजबूत

आईफोन एयर से बिल्कुल उलट iPhone 17 Pro मॉडल्स की बाज़ार में भारी डिमांड बनी हुई है और इनकी रीसेल वैल्यू काफी स्थिर है। रिपोर्ट्स के अनुसार iPhone 17 Pro Max के 256GB मॉडल की कीमत में केवल 26% की गिरावट आई है। प्रो मॉडल्स की बाकी कॉन्फिगरेशन की रीसेल वैल्यू भी अधिकतम 40% तक ही कम हुई है।

 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!