कानूनी प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने वाले कदम उठाना सही नहीं : निर्वाचन आयोग

Edited By Utsav Singh,Updated: 16 Apr, 2024 03:42 PM

it is not right to take steps obstruct the legal process election commission

विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाये जाने के बीच निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि वह सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को समान अवसर व प्रचार अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध...

नेशनल डेस्क : विपक्षी दलों द्वारा सरकार पर उसके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाये जाने के बीच निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को जोर देकर कहा कि वह सभी पार्टियों और उम्मीदवारों को समान अवसर व प्रचार अधिकार की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग ने कहा कि उसे लगता है कि ऐसा कोई भी कदम उठाना सही नहीं होगा, जिससे वैध कानूनी प्रक्रिया को बाधा पहुंच सकती है।

PunjabKesari

संविधान का हवाला देते हुए निर्वाचन आयोग ने एक बयान में कहा कि जब राजनीतिक व्यक्तियों से जुड़े ऐसे मामले, जिनमें जांच की जा ही रही है और अदालत का फैसला आना अभी बाकी है, उनकी मौजूदा स्थितियों को देखते हुए हम कोई भी कदम नहीं उठा सकते हैं। चुनाव निकाय ने कहा, ''आयोग राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों को समान अवसर व उनके प्रचार अधिकार की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है लेकिन ऐसा कोई भी कदम उठाना सही नहीं होगा, जिससे कानूनी न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचती हो...।'' विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के कई घटक दलों ने सरकार पर उनके नेताओं को निशाना बनाने के लिए जांच एजेंसियों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए निर्वाचन आयोग का रुख किया था। 

 


 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!