कपिल कैफे फायरिंग पर बब्बर खालसा ने झाड़ा पल्ला, कहा- ‘हमारा इस हमले में कोई लेना-देना नहीं’

Edited By Updated: 26 Jul, 2025 03:47 PM

kapil cafe firing babbar khalsa said we are not responsible

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के नए कैफे  Caps Caf ’ पर हाल ही में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया था। यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई, जहां कपिल शर्मा ने हाल ...

International Desk: कनाडा के सरे शहर में मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के नए कैफे ‘कैप्स कैफे’ पर हुई फायरिंग के बाद अब खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) ने सफाई दी है। संगठन ने बाकायदा दो पन्नों का पत्र जारी कर साफ किया कि इस हमले से उनका कोई लेना-देना नहीं है। BKI ने कहा कि उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर जबरन वसूली, धमकी या हिंसा जैसी घटनाओं को अंजाम देना पूरी तरह गलत है और संगठन इसकी कड़ी निंदा करता है। देर शाम जारी किए गए पत्र में BKI ने दावा किया कि उन्होंने कोई हमला नहीं करवाया और उनका नाम इस मामले में घसीटना बंद किया जाए।

 

 कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के नए कैफे  Caps Caf ’ पर हाल ही में हुई फायरिंग से हड़कंप मच गया था। यह घटना कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे शहर में हुई, जहां कपिल शर्मा ने हाल ही में यह कैफे खोला था। घटना के तुरंत बाद कुछ सोशल मीडिया पोस्ट और अफवाहों में दावा किया गया कि इस फायरिंग के पीछे खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI)  का हाथ हो सकता है। अब इसी मामले में बब्बर खालसा ने एक बड़ा बयान जारी किया है। संगठन ने 2 पन्नों का स्पष्टीकरण पत्र  जारी कर यह साफ कहा कि इस गोलीबारी से उनका कोई संबंध नहीं है। BKI ने कहा कि उनका नाम जबरन वसूली, धमकी या हिंसा जैसी घटनाओं से जोड़ना पूरी तरह बेबुनियाद है।

PunjabKesari

बब्बर खालसा इंटरनेशनल ने पत्र में लिखा है- “हम किसी भी व्यक्ति या व्यवसाय से धन उगाही, धमकी या हिंसात्मक कार्रवाई में शामिल नहीं हैं। हमारे संगठन का नाम बार-बार इस तरह की घटनाओं में घसीटना गलत मंशा का हिस्सा है। कपिल शर्मा के कैफे पर हुई फायरिंग से हमारा कोई संबंध नहीं है ।”BKI ने आगे कहा कि अगर कोई उनके नाम का इस्तेमाल करके किसी को डरा-धमका रहा है तो इसकी जांच होनी चाहिए और दोषियों को सज़ा मिलनी चाहिए। संगठन ने कहा कि वह किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि का समर्थन नहीं करता।

 

घटना के अनुसार, कपिल शर्मा के ‘Caps Cafe’ पर रात के समय कुछ अज्ञात लोग आए और कैफे के बाहर कई राउंड फायरिंग की। इस हमले में किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन कैफे की दीवारों और खिड़कियों को नुकसान पहुंचा। फायरिंग के बाद वहां मौजूद लोग डर के साए में हैं। स्थानीय पुलिस ने घटनास्थल से गोलियों के खोखे बरामद कर लिए हैं और आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। सरे पुलिस ने घटना के बाद केस दर्ज कर लिया है और हमलावरों की तलाश की जा रही है। शुरुआती जांच में शक जताया गया कि हमला किसी जबरन वसूली के इरादे से किया गया हो सकता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!