पाकिस्तान सहित इन 6 देशों में बैन है Dhurandhar फिल्म, जानें इसके पीछे की चौंका देने वाली बड़ी वजह

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 01:49 PM

film dhurandhar is banned in these 6 countries including pakistan know why

आदित्य धर की स्पाई एक्शन फिल्म ‘धुरंधर’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में भारत में जबरदस्त प्रदर्शन किया और 207 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की। रणवीर सिंह समेत कई सितारों से सजी इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया। हालांकि, पाकिस्तान और कई गल्फ देशों...

नेशनल डेस्क : आदित्य धर के निर्देशन में बनी स्पाई एक्शन थ्रिलर 'Dhurandhar' ने रिलीज के पहले ही हफ्ते में भारतीय बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने सातवें दिन भी 27 करोड़ रुपये की कमाई की और कुल कलेक्शन 207.25 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल और सारा अर्जुन जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म 'Operation Lyari' से प्रेरित है।

फिल्म की कहानी और प्रदर्शन

फिल्म की लंबाई 3 घंटे 30 मिनट है, लेकिन इसके गाने, कहानी, एक्शन और निर्देशन को दर्शकों ने खूब सराहा है। फिल्म का ओपनिंग वीकेंड भी शानदार रहा। पहले दिन 27.60 करोड़, दूसरे दिन 33.10 करोड़ और तीसरे दिन 44.70 करोड़ की कमाई हुई। चौथे दिन 24.30 करोड़ के साथ वीकडे में भी फिल्म ने स्थिरता दिखाई। कुल मिलाकर यह 2025 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनर बन गई है, जिसने 'सैयारा' को पीछे छोड़ दिया।

PunjabKesari

गल्फ और पाकिस्तान में बैन

हालांकि, ग्लोबल मार्केट में फिल्म को बैन का सामना करना पड़ा। फिल्म को पाकिस्तान सहित 6 अन्य देशों में रिलीज़ की अनुमति नहीं मिली। बहरीन, कुवैत, ओमान, कतर, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात में इसे रिलीज़ नहीं किया गया। एक सोर्स के मुताबिक, फिल्म को 'Anti-Pakistan Movie' माना गया, इसलिए थीम की वजह से रिलीज़ को मंजूरी नहीं मिली। फिल्म का ओवरसीज कलेक्शन चार दिनों में 44.07 करोड़ रुपये रहा, जो गल्फ मार्केट से अधिक होता अगर रिलीज़ मिली होती।

यह भी पढ़ें - हेमा मालिनी को इस नाम से बुलाते हैं सनी-बाॅबी देओल, 'ड्रीम गर्ल' ने खुद किया था बड़ा खुलासा

पहले भी कई भारतीय फिल्में पाकिस्तान-संबंधित कंटेंट के कारण गल्फ में रिलीज़ नहीं हो पाईं। 2025 में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म 'फाइटर' भी इसी वजह से अधिकांश गल्फ देशों में बैन रही। इसी तरह 'स्काई फोर्स', 'द डिप्लोमैट', 'आर्टिकल 370', 'टाइगर 3' और 'द कश्मीर फाइल्स' जैसी फिल्में भी मध्य पूर्व के कुछ हिस्सों में प्रतिबंधित रहीं।

PunjabKesari

सीक्वल की घोषणा

‘धुरंधर’ की सफलता के बाद मेकर्स ने ‘धुरंधर 2’ की घोषणा कर दी है। यह फिल्म 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी। उसी दिन यश की 'टॉक्सिक' भी रिलीज होने जा रही है। दो बड़ी फिल्मों के रिलीज़ होने से बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों के लिए दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा। इस प्रकार, ग्लोबल मार्केट में बैन के बावजूद 'धुरंधर' भारत में दर्शकों के बीच बेहद लोकप्रिय साबित हुई है और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!