कावासाकी ने लॉन्च की अपडेटेड Z650RS, 6.99 लाख रुपये है कीमत

Edited By Radhika,Updated: 21 Feb, 2024 12:01 PM

kawasaki launches updated z650rs price is rs 6 99 lakh

कावासाकी ने अपनी मिडिलवेट नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल Z650RS का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है। बाइक के मकैनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 7,000 रुपये ज्यादा है।

ऑटो डेस्क: कावासाकी ने अपनी मिडिलवेट नियो-रेट्रो मोटरसाइकिल Z650RS का अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया है।  बाइक के मकैनिकल पार्ट में कोई बदलाव नहीं किए गए हैं। बाइक की कीमत मौजूदा मॉडल से 7,000 रुपये ज्यादा है।

PunjabKesari

इंजन- 
कावासाकी Z650RS में पहले जैसा इंजन, डिज़ाइन, सपाट टेल सेक्शन और आकर्षक स्पोक-व्हील जैसे मिश्र धातुओं के साथ अपने आधुनिक-क्लासिक डिज़ाइन को दिया है। पावर के लिए Z650RS समान 649cc, पैरेलल-ट्विन इंजन दिया है, जो 68hp और 64Nm टॉर्क पैदा करता है।

PunjabKesari

 सस्पेंशन- 

सस्पेंशन ड्यूटी के लिए फ्रंट में दोहरी 286 मिमी डिस्क और रियर में 172 मिमी डिस्क दी है। बाइकी की सीट हाइट 800 मिमी है। वहीं इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 125 मिमी है। अन्य विशेषताओं में सेंटर में एक इंटीग्रेटेड एलसीडी स्क्रीन के साथ ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंटेशन और ट्रैक्शन कंट्रोल के दो स्तर शामिल हैं।

राइवल- 

कावासाकी Z650RS का मुकाबला ट्रायम्फ ट्राइडेंट 660 से है, जिसकी कीमत 8.12 लाख रुपये है।

 

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!