अगले महीने से महंगी हो जाएंगी किआ की गाड़ियां, कंपनी ने कीमत में बढ़ोतरी का किया ऐलान

Edited By Parminder Kaur,Updated: 22 Mar, 2024 11:38 AM

kia to announce price hike from 1st april

किआ इंडिया ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2024 से उनकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। सभी कारें मौजूदा कीमत के मुकाबले 3 प्रतिशत महंगी कर दी जाएंगी। कंपनी ने दावा किया कि कीमतें बढ़ाने का निर्णय कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट लागत में...

ऑटो डेस्क. किआ इंडिया ने घोषणा की है कि 1 अप्रैल 2024 से उनकी गाड़ियां महंगी हो जाएंगी। सभी कारें मौजूदा कीमत के मुकाबले 3 प्रतिशत महंगी कर दी जाएंगी। कंपनी ने दावा किया कि कीमतें बढ़ाने का निर्णय कमोडिटी की कीमतों और सप्लाई चेन से संबंधित इनपुट लागत में वृद्धि के कारण लिया गया है।

PunjabKesari
इस पर टिप्पणी करते हुए किआ इंडिया के राष्ट्रीय बिक्री और विपणन प्रमुख हरदीप सिंह बरार ने कहा कि कंपनी लगातार ग्राहकों को प्रीमियम और तकनीकी रूप से उन्नत उत्पाद देने का प्रयास करती है। हालांकि, कमोडिटी की कीमतों में लगातार वृद्धि, प्रतिकूल विनिमय दर और बढ़ती इनपुट लागत के कारण, हम आंशिक मूल्य वृद्धि लागू करने के लिए मजबूर हैं। कंपनी हर संभव इस बढ़ोतरी का बड़ा हिस्सा वहन कर रही है।

PunjabKesari
बरार ने आगे कहा कि कंपनी बढ़ोतरी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा अवशोषित कर रही है, जिससे ग्राहकों को अपनी पसंदीदा किआ कारों को अपनी जेब पर कोई बड़ा बोझ डाले बिना चलाना जारी रखने की अनुमति मिल रही है। किआ ने अब तक भारत और विदेशी बाजारों में संयुक्त रूप से लगभग 1.16 मिलियन यूनिट्स बेची हैं।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!