Breaking




महाराष्ट्र: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम, 20 घायल

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Apr, 2025 11:17 AM

maharashtra buldhana accident truck private bus collision many died injured

महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा खामगांव-नांदुरा रोड पर उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई।

नेशनल डेस्क. महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा खामगांव-नांदुरा रोड पर उस समय हुआ, जब एक प्राइवेट बस की टक्कर एक ट्रक से हो गई।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह टक्कर एक मध्य प्रदेश परिवहन की प्राइवेट बस और एक ट्रक के बीच हुई। बस तेज रफ्तार में थी और अचानक सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के आगे के हिस्से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। घायलों को तुरंत पास के अकोला के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार कई यात्रियों की हालत गंभीर बनी हुई है।

हादसे के बाद अफरा-तफरी का माहौल

हादसे के बाद आसपास के लोगों में दहशत फैल गई। घटना स्थल के पास मौजूद लोगों ने तुरंत राहत और बचाव कार्य में मदद की। स्थानीय पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस और पुलिस टीम पहुंची।

वीडियो में कैद हुआ भयानक दृश्य

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दुर्घटनास्थल की भयावहता को देखा जा सकता है। टक्कर की वजह से सड़क किनारे बनी ईंट की दीवार भी टूटकर गिर गई। वीडियो में बस और ट्रक बुरी तरह फंसे हुए नजर आ रहे हैं।

परिजन पहुंचे अस्पताल

जैसे ही हादसे की खबर फैली, घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचने लगे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हादसे की सही वजह जानने की कोशिश में जुटी है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!