महाराष्ट्र चुनाव: गठबंधन के बाद भी शिवसेना की चुनौती, इन सीटों पर BJP के सामने उतारे प्रत्याशी

Edited By Yaspal,Updated: 06 Oct, 2019 06:29 PM

maharashtra election shiv sena s challenge even after coalition

भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रही है। नामांकन का अंतिम दौर आते-आते दोनों पार्टियां में सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ सीट ऐसी हैं जहां शिवसेना खुद को गठबंधन धर्म से आगे रखा

नेशनल डेस्कः भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना मिलकर महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव लड़ रही है। नामांकन का अंतिम दौर आते-आते दोनों पार्टियां में सीट बंटवारे पर भी सहमति बन गई थी, लेकिन कुछ सीट ऐसी हैं जहां शिवसेना खुद को गठबंधन धर्म से आगे रखा है।

कंकावली और माण दो ऐसी विधानसभा सीटें हैं जहां शिवसेना ने बीजेपी का प्रत्याशी होने के बावजूद अपने कैंडिडेट उतारे हैं। कंकावली सीट से बीजेपी ने पूर्व सीएम नारायण राणे के बेटे नितेश राणे को टिकट दिया है, जबकि माण से जयकुमार गोरे को मैदान में उतारा है। ये दोनों ही नेता 2014 के चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर जीते थे और हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं।

कंकावली सीट से बीजेपी प्रत्याशी नितेश राणे के विरोध के पीछे पुरानी अदावत मानी जाती है। दरअसल, नितेश राणे के पिता नारायण राणे पहले शिवसेना में थे, लेकिन 2005 में वो शिवसेना का साथ छोड़कर कांग्रेस के साथ चले गए थे। सिर्फ इतना ही नहीं, नारायण राणे ने कांग्रेस में जाकर उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया था।

नारायण राणे ने 2017 में कांग्रेस छोड़ दी थी. इसके बाद राणे ने स्वाभिमान पक्ष के नाम से अपनी पार्टी बनाई और उसके बीजेपी में विलय कर दिया। बीजेपी ने अपने टिकट पर राणे को राज्यसभा भेजा। नारायण राणे के बीजेपी के साथ आने के बाद से ही शिवसेना कंकावली सीट पर नितेश के टिकट का विरोध कर रही थी। माना जाता है नितेश राणे को टिकट की मुखालफत के पीछे नारायण राणे और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे का पुराना  तनाव था। यही वजह रही कि नितेश राणे का नाम बीजेपी की पहली दो सूचियों में भी नहीं घोषित किया गया था।

बहरहाल, कंकावली से नितेश राणे के सामने शिवसेना ने सतीश सावंत और माण में जयकुमार गोरे के खिलाफ शेखर गोरे को उतारा है। शिवसेना के इस दांव ने इन दोनों ही सीटों की लड़ाई को बेहद दिलचस्प बना दिया है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!