नजरिया: ममता बनर्जी का किकी डांस

Edited By Anil dev,Updated: 02 Aug, 2018 01:52 PM

mamta banerjee lal krishna advani sonia gandhi rahul gandhi mulayam singh

जबसे युवराज (अब  महाराज ) ने प्रधानमंत्री बनने के सपने को लेकर कलेजे पर पत्थर रखा है तबसे देश के विपक्षी दलों की सियासत नित नए चेहरे बदल रही है। मुलायम, लालू और पवार के बाद जब महिला पीएम की चली तो माया की हसरतें बरसात की बाढ़ से सिंचकर अंकुरित हो...

नेशनल डेस्क (संजीव शर्मा ): जबसे युवराज (अब  महाराज ) ने प्रधानमंत्री बनने के सपने को लेकर कलेजे पर पत्थर रखा है तबसे देश के विपक्षी दलों की सियासत नित नए चेहरे बदल रही है। मुलायम, लालू और पवार के बाद जब महिला पीएम की चली तो माया की हसरतें बरसात की बाढ़ से सिंचकर अंकुरित हो उठी। लेकिन इस बीच ममता बनर्जी अधीर हो उठीं। होना भी बनता  है। मायावती अगर सांसद विहीन होने के बावजूद पीएम बनने का सपना देख सकती हैं तो ममता क्यों नहीं। उनके पास सूबे की सरकार और पूरे 34 एमपी हैं और अब तो बांग्लादेशी घुसपैठ के मसले पर उनको असम में भी सीटें मिलने की आस है। लिहाजा उन्होंने इस मौके को ताड़ बकायदा समर्थन अभियान छेड़  दिया है।

PunjabKesari

कभी वे यशवंत सिन्हा से मिल रही हैं, कभी मुलायम से, कभी सोनिया गांधी और राहुल से तो कभी संजय राऊत से। और तो और कल उनका भाजपा के मार्गदर्शक लाल कृष्ण आडवाणी के साथ मुलाकात वाला वीडियो वायरल हो गया। दीदी ने दद्दा के पांव छुए और आशीर्वाद लिया। क्या बात हुई यह तो पता नहीं चला लेकिन मुलाकात हुई  इसका वीडियो वायरल हो गया। ठीक वैसे ही जैसे आजकल छोकरे-छल्लों का किकी डांस वाला वीडियो वायरल हो रहा है। अपुन जरा पुराने जमाने के हैं इसलिए शुरू में हमने जब किकी डांस नाम सुना तो सोचा हमारे जमाने वाला शादी ब्याह का डांस होगा जिसमे अक्सर नाचते हुए भीड़ में कोई भी किसी के पीछे किक लगा दिया करता था। लेकिन जब देश की पुलिस की चिंता ज्यादा बढ़ गयी तब हमने भी सोचा कि देख लिया जाए। पता चला कि दस किलोमीटर की धीमी स्पीड से चलती गाडी से उतारकर एक जन डांस करता है और फिर चलती गाड़ी में ही सवार होना होता है। इस दौरान दूसरा साथी वीडियो बना रहा होता है। 

PunjabKesari
जाहिर है अधिकांश लोग गिर रहे हैं क्योंकि वे कार की स्पीड और डांस के साथ बैलेंस नहीं बना पाते और ऐसे गिरते हैं मानो किसी ने किक मार दी हो।  यही किकी डांस है। और इसे देखकर हम एकदम से इस नतीजे पर पहुंचे की जो ममता दीदी कर रही हैं वह भी तो सियासत का किकी डांस ही है। गठबंधन की गाड़ी अपनी स्पीड से चल रही है। पीएम पद के उम्मीदवार नाचने के लिए उत्तर रहे  हैं। शौक हर कोई पूरा करना चाहता है। कब किसे किक लग जाए कोई नहीं जानता। लेकिन जब किक लगेगी तो हर कोई जान जाएगा क्योंकि सयाने लोग वीडियो बना रहे हैं। मुलायम, लालू, पवार और राहुल बाबा इस किकी डांस के शिकार हो चुके हैं। फटका चंद्र बाबू नायडू को भी लग चुका है। देखिए ममता कब और कहां तक स्पीड मैच कर पाती हैं।  

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!