पैसों के लिए रचाई शादी, सुहागरात के 2 दिन बाद पति को किया कमरे में बंद, फिर दुल्हन ने किया ऐसा काम...

Edited By Updated: 07 Aug, 2025 02:36 PM

married for money locked husband in room after 2 nights then bride did this

राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 23 वर्षीय युवती, सुमन पांडेय पैसों के लिए शादी करती थी जिसके बाद मौके पाकर भाग जाती थी। सुमन पांडेय ने भरत से 3 लाख के बदले शादी की थी। शादी के 2 दिन बाद पति को उसका राज पता चला तो उसने पति...

नेशनल डेस्कः  राजस्थान के जोधपुर में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक 23 वर्षीय युवती, सुमन पांडेय पैसों के लिए शादी करती थी जिसके बाद मौके पाकर भाग जाती थी। सुमन पांडेय ने भरत से 3 लाख के बदले शादी की थी। शादी के 2 दिन बाद पति को उसका राज पता चला तो उसने पति को घर में बंद करके भागने की कोशिश की और बालकनी से छलांग लगा दी। जिससे उसके दानों पैर टूट गए और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उसकी सच्चाई सबके सामने आई।

ऐसे रची गई शादी की साजिश
पीड़ित युवक भरत ने बताया कि उसकी शादी नहीं हो रही थी। इसी दौरान उसके पिता के परिचित नंदकिशोर सोनी ने भरोसा दिलाया कि वह एक अच्छी लड़की से उसकी शादी करवा सकते हैं। 27 जून को संदीप शर्मा और रवि नामक दो युवक बिहार से दो लड़कियों को जोधपुर लाए, जिनमें एक सुमन पांडेय और दूसरी रूबी देवी थी। भरत को सुमन पसंद आई और फिर उससे शादी तय कर दी गई। शादी के बदले पीड़ित से ₹3 लाख की मांग की गई। भरत ने ₹1.7 लाख नकद और ₹1.3 लाख ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आर्य समाज मंदिर में भरत और सुमन की शादी करवा दी गई।

शादी के दो दिन बाद खुला राज
शादी के दो दिन बाद भरत को सुमन की असलियत का पता चला कि वह एक लुटेरी दुल्हन है, जो पहले भी इस तरह के फर्जीवाड़े कर चुकी है। जब भरत ने इस बारे में सवाल किया तो सुमन ने उसे कमरे में बंद कर दिया और खुद भागने की योजना बनाई। भागने के लिए सुमन ने साड़ी की रस्सी बनाई और बालकनी से नीचे कूद गई। गिरने से उसके दोनों पैर टूट गए। नीचे संदीप और रवि उसे लेने पहुंचे थे, लेकिन भरत के शोर मचाने पर परिवार के लोग जाग गए। रवि और संदीप मौके से फरार हो गए, जबकि घायल सुमन को पकड़ लिया गया।

अस्पताल में भी नहीं रुकी चालाकी
गंभीर रूप से घायल सुमन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन वहां भी वह पिता का नाम बार-बार बदलती रही। जांच में सामने आया कि वह पहले से शादीशुदा है और शादी के दस्तावेजों में खुद को अविवाहित बताकर झूठे प्रमाण पत्र जमा किए थे। इस खुलासे के बाद सुमन ने पुलिस को अपने गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में बताया। जिसमें दुल्हन सुमन पांडेय बिहार के औरंगाबाद जिले की रहने वाली है, जबकि संदीप शर्मा उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से है। आरोपी रवि और रूबी देवी बिहार के रोहतास जिले के डालमियानगर के निवासी हैं। वहीं, नंदकिशोर सोनी और जितेंद्र सोनी जोधपुर के ही रहने वाले हैं। फिलहाल, पुलिस ने सुमन को हिरासत में ले लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!