बाजार मूल्‍य से कम दाम पर AC बेचेगी मोदी सरकार, ऑनलाइन भी कर सकेंगे बुक

Edited By vasudha,Updated: 28 May, 2019 11:36 AM

modi govenment will sell ac at less than market price

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मोदी सरकार आम जनता को नई सौगात देने जा रही है। गर्मी में एयर कंडीशन की जरूरत के देखते हुए सरकार ने नई योजन बनाई है, जिसके तहत जल्द ही बाजार में सस्ते एसी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मार्केट रेट से 15 फीसदी तक सस्ता होगा...

बिजनेस डेस्क: लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मोदी सरकार आम जनता को नई सौगात देने जा रही है। गर्मी में एयर कंडीशन की जरूरत के देखते हुए सरकार ने नई योजन बनाई है, जिसके तहत जल्द ही बाजार में सस्ते एसी उपलब्ध कराए जाएंगे। यह मार्केट रेट से 15 फीसदी तक सस्ता होगा। 

PunjabKesari

दरअसल सरकारी कंपनी EESL भारतीय बाजार में जल्द ही इसे लॉन्च करने जा रही है। इसकी सबसे बड़ी खासियत होगी कि इसके इस्तेमाल से बिजली का खपत कम होगा। इससे आपके बिजली के बिल में भी करीब 35-40 फीसदी तक की कमी आएगी। यही नहीं ग्राहक इसे बैठकर ऑनलाइन खरीद सकेंगे। ऑनलाइन बुकिंग के 24 घंटे के भीतर एसी ग्राहकों के घर में लगाने की गारंटी है। 
PunjabKesari
सरकार अगले एक-डेढ़ महीने में यह सुविधा उपलब्ध करा देगी। कंपनी ने अगले साल तक 2 लाख लोगों को एसी बेचने का टारगेट रखा है। इसे वही ग्राहक खरीद सकते हैं जिनके नाम पर बिजली का कनेक्शन होगा। बता दें कि EESL वही कंपनी है जिसने देश के कई घरों में सस्ता LED बल्ब और ट्यूबलाइट उपलब्ध कराया था। अब कंपनी का लक्ष्य घर-घर सस्ता AC पहुंचाने का है। 
PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!