मोदी का कांग्रेस पर पलटवार, पूछा: हिंदुत्व का ये ज्ञान कहां से लाए?

Edited By Yaspal,Updated: 03 Dec, 2018 06:38 PM

modi s on congress where did this knowledge of hindutva come from

विधानसभा चुनावों के प्रचार में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर छिड़ी बहस सोमवार को चरम पर पहुंच गई, जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हो गए और कहा कि हिंदू व हिन्दुत्व का संपूर्ण...

जोधपुरः विधानसभा चुनावों के प्रचार में हिंदू और हिंदुत्व को लेकर छिड़ी बहस सोमवार को चरम पर पहुंच गई, जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसमें शामिल हो गए और कहा कि हिंदू व हिन्दुत्व का संपूर्ण ज्ञान होने का दावा तो ऋषि मुनि भी नहीं कर सकते, वह तो एक छोटे से ‘कामदार’ हैं। इसके साथ ही मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा कि यह दावा तो ‘नामदार’ ही कर सकते हैं।

PunjabKesari

जोधपुर में कांग्रेस पर बरसे मोदी
कुछ दिन के विराम के बाद राजस्थान के चुनावी रण में उतरे मोदी शुरू से ही अपनी चिरपरिचित शैली में दिखे और हिंदुत्व और जाति को लेकर कांग्रेस व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल को निशाने पर रखा। कांग्रेस के एक नेता द्वारा उनकी जाति पर सवाल उठाए जाने का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, ‘‘कांग्रेस वाले हिंदुत्व का यह ज्ञान कहां से लाए?’’ उन्होंने कांग्रेस की दुर्दशा के लिए पूर्ववर्ती संप्रग सरकार को दोषी ठहराया जिसने स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को लागू नहीं किया। इसके साथ ही उन्होंने पर्यटन व स्वच्छता के मोर्चे पर अब तक भारत के पिछड़ने के लिए भी कांग्रेस की सरकारों को जिम्मेदार बताया।

PunjabKesari

कांग्रेस बनी झूठ की यूनिवर्सिटी
मोदी अपने भाषणों में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की ओर इशारा करते ‘नामदार’ व खुद के लिए ‘कामदार’ शब्द का इस्तेमाल करते हैं। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में ही कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘इन कांग्रेस वालों को पता नहीं है आप जितना ज्यादा कीचड़ उछालोगे उतना ही कमल ज्यादा खिलने वाला है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘झूठ फैलाने में तो कांग्रेस एक ऐसी यूनिर्विसटी बन गई है, एक ऐसा विद्यालय बन गई है जहां प्रवेश करते ही झूठ की पीएचडी का अध्ययन शुरू हो जाता है। जो ज्यादा माक्र्स लेकर झूठ बोलने में पारंगत हो जाता है उसे नए-नए पद व पदवी दी जाती है।’’

PunjabKesari

हिंदू वाले बयान पर राहुल को घेरा
मोदी ने कहा, ‘‘अगर कांग्रेस के नेता इस फिराक में हैं कि झूठ बोलकर उनकी गाड़ी चल देगी तो मैं विश्वास से कहता हूं कि इनके सपने हिंदुस्तान के हर राज्य में चूर-चूर हो गए हैं यहां पर भी वही हाल होने वाला है।’’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने हाल ही में उदयपुर में किसी संदर्भ में सवाल किया था कि ‘‘मोदी हिंदुत्व की नींव को नहीं जानते, कैसे हिंदू हैं?’’ मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा, ‘‘चुनाव में वे कह रहे हैं कि मोदी को हिन्दू धर्म का कोई ज्ञान ही नहीं है... अरे भाई मोदी को ज्ञान है कि नहीं है... क्या राजस्थान में इस मुद्दे पर वोट डालना है क्या?’’

PunjabKesari

हिंदुत्व के ज्ञान पर तो ऋषि मुनियों ने भी दावा नहीं किया
हिंदुत्व को हजारों साल पुरानी संस्कृति व परंपरा बताते हुए मोदी ने कहा कि यह ऋषि मुनियों की तपस्या से निकला हुआ ज्ञान का भंडार हिमालय से भी ऊंचा व समुद्र से भी गहरा है। मोदी ने कहा, ‘‘ऋषि मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उनको हिंदू व हिन्दुत्व का पूरा ज्ञान है। किसी ने नहीं किया। यह इतना विशाल है कि कोटि कोटि जन्मों के बावजूद भी इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है.... मैं (कामदार) इस अगाध ज्ञान का भंडार मेरे पास हैं ... ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता हूं, हां नामदार कर सकते हैं जो दावा ऋषि मुनि नहीं कर सकते थे, वह नामदार कर सकते हैं।’’

PunjabKesari

दोहे के जरिए पढ़ाया हिंदुत्व का ज्ञान
कांग्रेस के एक नेता द्वारा मोदी की जाति पर सवाल उठाए जाने पर भी मोदी ने तंज कसा। उन्होंने कहा,‘‘हिुंदत्व के कई पहलू हैं उनमें से एक पहलू यह भी है कि ‘जाति पाति पूछे ना कोए, हरि को भजे से हरि का होए’ हिंदुत्व की यह परिभाषा कोई छोटा मोटा ग्रामीण भी बता देगा। लेकिन हिंदुत्व के ज्ञान के ठेकेदार आप पूछ रहे हैं कि मोदी की जात कौन सी है? ये कहां से हिंदुत्व का ज्ञान लाए हो?’’

PunjabKesari

चार पीढ़ियों को देना पड़ेगा जवाब
मोदी ने कहा कि हिंदुत्व की बात करने वालों को, एक ही परिवार की जिन चार पीढ़ियों ने देश पर शासन किया है उन चार पीढ़ियों को जवाब देना पड़ेगा। मोदी के अनुसार, ‘‘ये कांग्रेस के लोग यह मानकर चलते हैं कि राजनीति में कुछ करने की जरूरत नहीं, विकास-विकास सब बेकार की बाते हैं। कांग्रेस के नेता तो कहते हैं कि विकास को छोडो, जातियों का समीकरण बैठा दो और वोट के ठेकेदारों को अपना कर लो और गाड़ी निकल जाएगी?’’

PunjabKesari

राजस्थान बदलेगा परंपरा
मोदी ने विश्वास जताया कि राजस्थान की जनता एक बार भाजपा एक बार कांग्रेस की परंपरा को इस बार समाप्त कर देगी और एक फिर राज्य में भाजपा को सत्तारूढ़ करेगी। मोदी ने कहा,‘‘कांग्रेस के इस झूठ व मूर्खतापूर्ण तर्क को राजस्थान स्वीकार करने वाला नहीं है। अगर कांग्रेस यह मानकार चलती है कि लोग राजस्थान को पांच साल के लिए गिरवी रख देंगे तो वह जमाना चला गया।’’

PunjabKesari

सोमनाथ मंदिर पर कांग्रेस को घेरा
मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि तत्कालीन प्रधानमंत्री पंडित नेहरू ने सोमनाथ मंदिर के पुनरोद्धार के फैसले का विरोध किया था। मोदी ने कहा, ‘‘हिन्दुत्व के ज्ञानी से मैं पूछना चाहता हूं जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुर्निनर्माण का संकल्प लिया था तब देश के पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाया? ये पूरा देश जानता है।’’ 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!