ठंड और कोहरा ढाने लगा कहर, जानें कहां-कहां बदल गया स्कूलों का समय

Edited By Updated: 17 Dec, 2025 02:34 PM

uttar pradesh winter alert rampur school opening time changed to 10am

कड़ाके की ठंड और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। अब सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक संचालित होंगे। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर सख्ती से पालन के...

नेशनल डेस्क : देश के लगभग हर हिस्से में सर्दी अपने चरम की ओर बढ़ती जा रही है। कई राज्यों में ठंड के साथ घना कोहरा भी लोगों की मुश्किलें बढ़ा रहा है। उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में भी ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। सुबह के समय तापमान में भारी गिरावट और घने कोहरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाए हैं। बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनपद में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के संचालन समय में बदलाव किया गया है।

इस संबंध में जिला प्रशासन की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है। साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @RampurDm हैंडल से भी इस फैसले की जानकारी साझा की गई है, ताकि अभिभावकों और स्कूल प्रबंधन को समय रहते सूचना मिल सके।

सुबह 10 बजे से खुलेंगे स्कूल
जारी आदेश के अनुसार, अब कक्षा 1 से 8 तक संचालित सभी परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त विद्यालयों के साथ-साथ सभी बोर्डों से मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक संचालित होंगे। यह आदेश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से जारी किया गया है और इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

आदेश में क्या कहा गया
आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि जनपद में प्रातः काल तापमान के अत्यधिक कम होने और घने कोहरे की स्थिति को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है, “जनपद में प्रातः तापमान कम होने एवं अत्यधिक कोहरा होने की स्थिति में बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी महोदय, रामपुर के निर्देशानुसार कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय, माध्यमिक एवं सहायता प्राप्त, समस्त बोर्डों से मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन का समय संशोधित करते हुए प्रातः 10:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक निर्धारित किया जाता है। तदानुसार उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन करना सुनिश्चित करें।” प्रशासन ने सभी स्कूल प्रबंधन को निर्देश दिए हैं कि आदेश का सख्ती से पालन किया जाए, ताकि बच्चों को ठंड और कोहरे के कारण किसी तरह की परेशानी न हो।

नोएडा और गाजियाबाद में हाइब्रिड मोड में पढ़ाई
वहीं, उत्तर प्रदेश के नोएडा और गाजियाबाद में स्कूलों का संचालन हाइब्रिड मोड में किया जा रहा है। नोएडा में कक्षा 5 तक की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन कराई जा रही है, जबकि कक्षा 6 से 9वीं और 11वीं तक की कक्षाएं हाइब्रिड मोड में संचालित हो रही हैं। गाजियाबाद में भी 10वीं और 12वीं कक्षा को छोड़कर बाकी सभी कक्षाओं के लिए हाइब्रिड मोड में पढ़ाई कराने के निर्देश जारी किए गए हैं। यह फैसला दिल्ली-एनसीआर में लगातार बढ़ते प्रदूषण स्तर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

दिल्ली में भी लागू हाइब्रिड व्यवस्था
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी स्कूल हाइब्रिड मोड में चल रहे हैं। खराब होती एयर क्वालिटी के चलते राजधानी में GRAP-IV लागू है। इसके तहत दिल्ली में 9वीं और 11वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को हाइब्रिड मोड में संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। शिक्षा निदेशालय द्वारा हाल ही में इस संबंध में आदेश जारी किया गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!