Edited By Parveen Kumar,Updated: 16 Dec, 2025 06:07 PM

देश के कई राज्यों में इस समय बच्चों की पढ़ाई पर मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। दिल्ली में जहरीली हवा ने हालात इतने बिगाड़ दिए हैं कि GRAP-IV की सख्त पाबंदियां लागू करनी पड़ी हैं, वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के...
नेशनल डेस्क: देश के कई राज्यों में इस समय बच्चों की पढ़ाई पर मौसम और प्रदूषण की दोहरी मार पड़ रही है। दिल्ली में जहरीली हवा ने हालात इतने बिगाड़ दिए हैं कि GRAP-IV की सख्त पाबंदियां लागू करनी पड़ी हैं, वहीं उत्तर भारत के कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते स्कूलों को बंद या उनकी टाइमिंग में बदलाव किया गया है। कहीं ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं तो कहीं लंबी सर्दी की छुट्टियों का ऐलान हो चुका है।
दिल्ली में नर्सरी से 5वीं तक स्कूल बंद
राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी लगातार ‘खतरनाक’ स्तर पर बनी हुई है। कई इलाकों में AQI 400 के पार पहुंच चुका है। हालात को देखते हुए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। GRAP-IV लागू होने के बाद नर्सरी से 5वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों की ऑफलाइन क्लासेस अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई हैं। इन कक्षाओं की पढ़ाई अब सिर्फ ऑनलाइन मोड में होगी। वहीं 6वीं से 9वीं और 11वीं कक्षा के लिए हाइब्रिड मोड लागू किया गया है, जिसमें हालात के अनुसार ऑनलाइन या ऑफलाइन क्लासेस चलेंगी।
एनसीआर में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर ब्रेक
दिल्ली से सटे गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी प्रदूषण का असर साफ नजर आ रहा है। खराब एयर क्वालिटी के चलते यहां कई स्कूलों ने ऑफलाइन क्लासेस पोस्टपोन कर दी हैं और ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गई है। हालांकि कुछ निजी स्कूल अभी स्थानीय प्रशासन के अगले निर्देशों का इंतजार कर रहे हैं।
पंजाब में 8 दिन की सर्दी की छुट्टियां
पंजाब में बढ़ती ठंड और शीतलहर को देखते हुए सरकार ने सभी स्कूलों में सर्दी की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट, एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूल 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक बंद रहेंगे। आठ दिन की छुट्टियों के बाद स्कूल 1 जनवरी 2026 को फिर से खुलेंगे।
यूपी में कब से शुरू होंगी विंटर वेकेशन?
उत्तर प्रदेश में भी सर्दी का असर बढ़ता जा रहा है। एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार, राज्य के स्कूलों में 20 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक विंटर वेकेशन रहेगा। यानी साल के आखिरी 10–12 दिन स्कूल बंद रहेंगे और बच्चे नए साल में सीधे स्कूल लौटेंगे।
बिहार में स्कूल खुले, लेकिन टाइमिंग बदली
बिहार में फिलहाल स्कूल बंद नहीं किए गए हैं, लेकिन ठंड और शीतलहर के चलते पटना जिला प्रशासन ने स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया है। नए आदेश के मुताबिक, स्कूल अब सुबह 9:30 बजे से शाम 4 बजे तक चलेंगे। सुबह 9:30 से 10 बजे तक प्रार्थना सभा होगी, इसके बाद आठ पीरियड होंगे और दोपहर 12 बजे से 12:40 बजे तक मिड-डे ब्रेक रहेगा। आने वाले दिनों में अन्य जिलों में भी ऐसे फैसले लिए जा सकते हैं।
जम्मू-कश्मीर में तीन महीने की लंबी छुट्टियां
रिकॉर्ड तोड़ ठंड के बीच जम्मू-कश्मीर में स्कूलों के लिए सबसे लंबी छुट्टियों का ऐलान हुआ है। शिक्षा विभाग के अनुसार, प्री-प्राइमरी से 8वीं कक्षा तक के स्कूल 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे। वहीं 9वीं से 12वीं कक्षा तक के स्कूल 11 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में कब पड़ेंगी छुट्टियां?
मध्य प्रदेश में भी ठंड और कोहरे के बीच सर्दी की छुट्टियां तय मानी जा रही हैं। अनुमान है कि सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में 23 दिसंबर 2025 से छुट्टियां शुरू हो सकती हैं। PM श्री स्कूलों की आधिकारिक सूची के अनुसार, यहां 23 दिसंबर से 1 जनवरी 2026 तक लगातार 10 दिन स्कूल बंद रहेंगे।
तेलंगाना में दो दिन स्कूल बंद
तेलंगाना में 16 और 17 दिसंबर 2025 को स्कूल बंद हैं। कई स्कूलों और कॉलेजों को ग्राम राजस्व अधिकारी (VRO) परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह बंद सरकारी, सहायता प्राप्त और जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित संस्थानों पर लागू है।