कोरोना से बुरे हाल- देश में पिछले 24 घंटे में 2.56 लाख से ज्यादा नए केस, 1757 मरीजों की मौत

Edited By Seema Sharma,Updated: 20 Apr, 2021 09:27 AM

more than 2 56 lakh new cases in the last 24 hours in the country

देश में कोरोना वायरल की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आए दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,56,828 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत मेंं संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 53 लाख 14 हजार 714 हो गई है। कोरोना...

नेशनल डेस्क: देश में कोरोना वायरल की दूसरी लहर बेकाबू होती जा रही है। आए दिन कोरोना अपने ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,56,828 नए केस सामने आए हैं। इसके साथ ही भारत मेंं संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 53 लाख 14 हजार 714 हो गई है। कोरोना के नए मामलों की तुलना में स्वस्थ मरीजों की संख्या में गिरावट जारी रहने से सक्रिय मामलों का आंकड़ा 20.24 लाख के पार पहुंच गया है। विभिन्न राज्यों की ओर से मिले आंकड़ों के मुताबिक 1,54,234 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिससे इस महामारी से अभी तक 1,31,03,220 मरीज ठीक हो चुके हैं।

PunjabKesari

देश में कोरोना के सक्रिय मामले 95,300 और बढ़कर 20,24,629 हो गए हैं। इसी अवधि में 1,757 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,80,550 हो गई है। देश में रिकवरी दर घटकर 85.55 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 13.22 प्रतिशत हो गई है, लेकिन मृत्युदर घटकर 1.17 फीसदी रह गई है। महाराष्ट्र कोरोना के सक्रिय मामलों में शीर्ष पर है और राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामलों में 4,483 की और वृद्धि होने से इनकी संख्या बढ़कर 6,76,520 तक पहुंच गई जो पूरे देश में सर्वाधिक है।

PunjabKesari

इस दौरान संक्रमण के सर्वाधिक (पूरे देश में) 58,924 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39 लाख के करीब 38,98,262 पहुंच गई है। इसी अवधि में 52,412 और मरीजों के स्वस्थ होने से इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या बढ़कर 31,59,240 हो गई है और सबसे अधिक 351 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 60,824 तक पहुंच गया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!