घर बैठे करे देवी मां के दर्शन, देखें नवरात्रि के चौथे दिन झंडेवालान मंदिर की भव्य आरती

Edited By vasudha,Updated: 20 Oct, 2020 09:04 AM

morning aarti being performed at jhandewalan temple

शारदीय नवरात्रि  शुरू होती ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई है। दिशा निर्देशों का पालन कर भक्त मां के दर्शन कर रहे हैं। नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना की जाती है। इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में स्थित झंडेवालान मंदिर में आरती की...

नेशनल डेस्क: शारदीय नवरात्रि  शुरू होती ही मंदिरों में भक्तों की भीड़ लग गई है। दिशा निर्देशों का पालन कर भक्त मां के दर्शन कर रहे हैं। नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की आराधना की जाती है। इस खास मौके पर राजधानी दिल्ली में स्थित झंडेवालान मंदिर में आरती की गई। जो भक्त मंदिर नहीं आ सकते हैं वो घर बैठे ही माता का आर्शीवाद ले सकते हैंं। 

#WATCH Delhi: Morning 'aarti' being performed at Jhandewalan Temple on the fourth day of #Navratri today. pic.twitter.com/KHaQoKS1Ry

— ANI (@ANI) October 20, 2020

 

नवरात्रि के पवित्र मौके पर झंडेवालान मंदिर को भव्य रूप देने के लिए रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है, जो देखते ही बनता है। मंदिर में दशर्न करने के लिए श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है। मंदिर के अंदर कोई सामान लेकर जाने की इजाजत नहीं दी गई है। साथ 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों और 65 साल से अधिक आयु के बुजुर्गों को मंदिर में दर्शन करने की मनाही है 

PunjabKesari

कोरोना महामारी के चलते इस वर्ष जगह-जगह माता की प्रतिमाओं की स्थापना भी नहीं की गई। श्रद्धालुओं को भी सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए मास्क लगा कर माता के दरबार में दर्शन के लिए जाने दिया जा रहा है। मंदिरों के बाहर हाथ धुलाई के लिए पानी भी रखा जा रहा है। भक्तों को मंदिरों पर रुकने नहीं दिया जा रहा है।

PunjabKesari

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!